
हरिपथ–लोरमी– 11 जनवरी कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम प्रवीण तिवारी द्वारा ग्राम भालूखोंदरा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में समिती प्रबंधक द्वारा खरीदी की गई धान की बोरियों को बहुत ही अव्यवस्थित ढंग से रखा गया है, धान की बोरियों की कोई स्टेकिंग भी नही की गई है, बल्कि सिंगल लेयर में सम्पूर्ण स्थल में धान की बोरियों को बेतरतीब रखा गया है, जिसके कारण कृषकों को बहुत असुविधा हो रही है। धान खरीदी केंद्र के पास रिक्त स्थल भी उपलब्ध है लेकिन समिती प्रबंधक द्वारा उसका उपयोग ही नही किया जा रहा है। ल
ऐसी अव्यवस्था देखकर एसडीएम ने बहुत नाराजगी जताई एवं समिती प्रबधक को फटकार लगाकर तत्काल व्यवस्था सुधारने निर्देशित किएम ताकि कृषकों को कोई असुविधा न हो सके। एसडीएम प्रवीण तिवारी ने समिती प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।