बांध में डूबने इंजीनियर की दर्दनाक मौत…पुलिस जाँच में जुटी…

हरिपथ: रतनपुर-14 अगस्त खूंटाघाट जलाशय में पिकनिक मनाने गये एक इंजीनियर की बांध में लाश एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिया। मृतक की पहचान विशाल मानकर 26 वर्ष पिता कन्हैया मानकर हालमुक़ाम सुभाषनगर दीपका जिला कोरबा, मूल निवासी बालाघाट मध्यप्रदेश के रूप में हुई है। विशाल दीपका स्थित रिज़िटेक कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। वह अपने पाँच दोस्तो के साथ बांध में पिंकनिक मनाने गया था। नहाने के दौरान लापता हो गया। दोस्तों ने थाने में सूचना दिया। जिसके पुलिस ने खोजबीन अभियान चलाया।

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर मृतक विशाल पांच दोस्तों के साथ खूंटाघाट बांध में पिकनिक मनाने पहुँचा था,दोस्तों के साथ खूंटाघाट डेम पिकनिक मनाने आया था। भोजन करने के बाद सभी दोस्त जलाशय में नहाने उतरे। नहाने के बाद पांच दोस्त बाहर आ गए, लेकिन विशाल पानी से बाहर नहीं निकला। दोस्तों ने आसपास तलाश की पर कोई सुराग नहीं मिला। तुरंत रतनपुर पुलिस को सूचना दी गई।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले मृतक विशाल ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि वह 15 अगस्त की छुट्टी में घर आएगा। परिजन उसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इससे पहले ही हादसे की खबर मिल गई। अब 15 अगस्त को घर में खुशियों के बजाय बेटे का पार्थिव शरीर पहुंचेगा।

सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। गुरुवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान फिर शुरू किया और कुछ घंटों बाद शव को बरामद कर लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर परिजनों को सूचना देकर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव पीएम के लिए रवाना किया गया।