मुंगेली

दसवीं में टाप करने वाली छात्र के मीनाक्षी साहू के घर बधाई देने वालों का तांता, मूँगेली विधायक ने सम्मानित किया ….

हरिपथ ।। मुंगेली ।। 13 मई क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्वमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने गृहग्राम दशरंगपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल से कक्षा 10 वीं में प्रदेश में टॉप करने वाली मीनाक्षी साहू के घर पहुँचकर दी बधाई।
क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्वमंत्री पुन्नूलाल मोहले राजमिस्त्री की पुत्री मीनाक्षी साहू को बधाई व पुरस्कार देने उनके निवास पहुँचे। उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल दशरंगपुर में पढ़ने वाली तथा एक अत्यंत गरीब परिवार की लड़की ने अपने मेहनत के बलबूते कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप टेन में 97.5% के साथ स्थान बनाकर अपने माता पिता व स्कूल सहित क्षेत्र व जिला को गौरवान्वित किया है। विधायक पुन्नू लाल मोहले अपने गृहग्राम से टॉप करने वाली छात्रा से मिलकर खासे उत्साहित विधायक ने मीनाक्षी साहू को पुरस्कार स्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किया।इस अवसर पर ग्राम दशरंगपुर की सरपंच सुलोचना राजेंद्र टण्डन,धनुष ,घनश्याम राय,लेक्चरर रामसाहू, तुकाराम साहू,परमेश्वर साहू,सिद्धराम साहू,कृष्णा साहू,राजेंद्र टण्डन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!