क्रेशर में मजदूर गम्भीर रूप से घायल, बिलासपुर में एक निजी हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान मृत्यु ! सुराक्षात्मक उपाय को लेकर ग्रामीणों ने उठाये सवाल? मौके पर पहुँची पुलिस..

हरिपथ ◆पथरिया – 20 अगस्त ग्राम पंचायत ककेडी में गिट्टी फोड़ने वाले क्रेशर में काम करने वाले एक मजदूर युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया,जिसके बाद उपचार बिलासपुर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उसकी मौत हो गयी! सुराक्षात्मक उपाय को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठा रहे है? घटना स्थल पर पुलिस पहुँची।
मिली जानकारी के अनुसार सरगांव थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सल्फा के आश्रित खमारडीह मे स्थित गिट्टी क्रेशर में काम करने वाला युवक महाविचार ध्रुव निवासी ग्राम ककेड़ी अचानक मशीन में फंसकर बड़ी घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गया। ईलाज कराने बिलासपुर के प्रथम हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहाँ उसकी मृत्यू हो गई।

आपको बता दे ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार महाविचार ध्रुव गाँव के गिट्टी क्रेशर में काम करता था जो बीते रात तकरीबन 12:00 से 1:00 के बीच क्रेशर में मशीन ऑपरेट कर रहा था! बड़ा पत्थर महाविचार ध्रुव के ऊपर गिरने से काफी गंभीर चोट आई जिसे बिलासपुर प्रथम हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर उसकी मौत होने की खबर निकलकर सामने आ रही है? बताया जा रहा है,भारी भरकम मशीन में सुराक्षात्मक उपाय नही होने का आरोप ग्रामीणों ने लगा रहे है?
बताया जा रहा है कि अभी तक क्रेशर मालिक और संबंधित कर्मचारियों का कोई पता नहीं है ग्रामीणों ने पूरी तरह से क्रेशर खदान को घेराव कर रखा हुआ है, मौके वारदात पर सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस पहुंचकर भीड़ को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।

आपको बता दें मृतक के परिवार में सिर्फ उसकी मां और पत्नी हैं और उनके आगे पीछे कोई नहीं है अब उसके परिवार को संभालने वाला कोई भी नहीं है। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होकर विरोध कर रहे। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया,जिससे कि कोई अप्रिय घटना नही हो सके है।