क्राईम /पुलिसन्यूजमुंगेली/लोरमीराजस्व विभागसमस्या

कुत्ता हादसा मामला:  9 ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने किया अपराध दर्ज…

हरिपथ:लोरमी-ग्राम साल्हेघोरी में हुए कुत्ता की बाईक से हादसा मामले में चार प्राथियो की रिपोर्ट पर 9 ग्रामीणों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। तीन दिन चले विवाद में क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। प्रशासन एवँ पुलिस ने दोनों ग्रामों में शान्ति समिति की बैठक आयोजित कर मामला शान्त कराया। रातभर तीन ग्राम में पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन दौड़ते रहे। देररात तक एसडीएम एवं एसडीओपी मामले में नजर बनाए रखे। सोमवार को कलेक्टर एसपी ने गांव का दौरा कर ग्रामीणों से मिले। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को डिंडौरी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साल्हेघोरी में कुत्ता की एक बाईक हादसे होने से उपजे विवाद आखिकार पुलिस ने जैसे तैसे मामला को चार प्राथियो की रिपोर्ट पर 9 ग्रामीणों के खिलाफ अलग धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले को शान्त कराने में कामयाब रहे। दो ग्रामो के बीच तीन दिनों तक चले विवाद दोनो ग्रामों में तनाव की स्थिति निर्मित रहा! जिसको प्रशासन एवं पुलिस ने शान्ति समिति का आयोजन कर ने की बाद स्थिति सामान्य हो गया। लोग अपने अपने काम मे लग गए। आज कलेक्टर कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ग्राम का  निरीक्षण कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया एवँ ग्रामीणों से चर्चा किये।

डिंडौरी चौकी प्रभारी लखीराम नेताम ने बताया कि उक्त मामले में (1)प्राथी  देवा 29 वर्ष पिता शंकर लाल साहू निवासी ग्राम साल्हेघोरी की रिपोर्ट आरोपी बाईक चालक देवचरण ग्राम  मनकी निवासी के खिलाफ  281,325 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज।

(2)प्राथी राजू 24 वर्ष पिता चन्दन बंजारे  ग्राम बेड़ापारा  की  रिपोर्ट पर आरोपियों द्वारा रास्ते रोकर मारपीट करने वाले आरोपी कुलेश्वर साहू, दादू उर्फ देवा साहू, मनोज यादव, रामकृपाल निर्मलकर निवासी साल्हेघोरी के खिलाफ धारा 126,115(2), 351(2),3,(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज।

(3)प्राथी जितेंद्र चेलकर 20 वर्ष पिता लक्ष्मीनारायन चेलकर निवासी अमलडीही के रिपोर्ट आरोपी कुलेश्वर साहू, दादू उर्फ देवा साहू, मनोज यादव, रामकृपाल निर्मलकर निवासी साल्हेघोरी के खिलाफ धारा 115(2), 351(2),3,(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज।

(4) प्राथी प्रदीप गन्धर्व पिता सुखनंदन गन्धर्व 40 वर्ष की रिपोर्ट पर आरोपी योगेश डहरिया निवासी ग्राम पीथमपुर (डबरी) एवं तीन अन्य आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 351(2),3,(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

ग़ौरतलब है,की जिस तहत से कुत्ता हादसा से उपजे विवाद दो ग्रामो के बीच तनावपूर्ण रहा,लेकिन प्रशासन ने तत्काल एक्शन लेकर किसी अप्रिय घटना होने से बचा लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार मामले में और भी एफआईआर होने की संभावना है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम साल्हेघोरी में विद्युत ट्रांसफर एवं पेयजलापूर्ति टंकी को भीड़ ने क्षति पहुचाई है,इस पर किसी भी शासकीय संस्था ने रिपोर्ट दर्ज नही कराई है। 

मामले में एसडीएम मायानंद चन्द्रा,एसडीओपी नवनीत पाटिल, तहसीलदार शेखर पटेल, नायब तहसीलदार सीपी सोनी, चिल्फी थाना प्रभारी रघुवीर सिंह चन्द्रा एवं नायब तहसीलदार सीपी सोनी सहित बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अमला लगे रहे।

एसडीओपी नवनीत पाटिल ने कहा कि पुलिस अधीक्षक एवँ जिला कलेक्टर ने गांव में दौराकर बैठक लिया। ग्रामीणों से सार्थक चर्चा हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट पर अपराध दर्ज किया है।

error: Content is protected !!