अज्ञात महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी… जांच में जुटी पुलिस

हरिपथ;बिलासपुर-थाना पचपेड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिवटीकारी के शिवनाथ नदी किनारे एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। थाने में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 अगस्त को थाना पचपेड़ी अंतर्गत ग्राम शिवटिकारी के शिवनाथ नदी किनारे एक अज्ञात महिला की पहचान नहीं हो पायी है , उम्र लगभग 20 -30 वर्ष लग रही है , दाहिना हाथ मे त्रिशूल में महादेव एवं बाया हाथ मे ग्राफिक स्टाईल में अग्रेजी में लिखा टैटू बना है । पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच एवं महिला की शिनाख्त में जुट गई है। पुलिस ने अपील किया है,की जिस किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार की महिला के लापता होने की जानकारी मिले कृपया थाना प्रभारी पचपेड़ी के मोबाइल नंबर-9479193043 एवं कंट्रोल रूम बिलासपुर के नंबर-94791 93099 पर सूचित करने का कष्ट करेंगे ।