अपराधआबकारीछत्तीसगढ़मुंगेली/लोरमी

छापेमार कार्यवाही कर 240 लीटर कच्ची शराब एवं 800 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त,,आरोपी आबकारी विभाग के पकड़ से कोसो दूर…

लगातार ग्राम शिकारी डेरा में आबाकरी विभाग के द्वारा छापामारी किया जाता लेकिन आज तक एक भी आरोपी नही पकड़ा जाता ये सवाल लोग कर रहें?

हरिपथलोरमी16 नवंबर विकासखण्ड ग्राम पंचायत परसवारा के आश्रित ग्राम शिकारी डेरा से 240 लीटर कच्ची शराब एवं 800 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम परसवारा में छापेमार कार्यवाही की गई है।

गौरतलब है , कि लगातार ग्राम शिकारी डेरा में आबकरी विभाग के द्वारा छापामारी किया जाता लेकिन आज तक एक भी आरोपी नही पकड़ा जाता ये सवाल लोग कर रहें?आखिर आरोपी विभाग के पकड़ से क्यो दूर है।

आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त जी. एस. नुरूटी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब पर नियंत्रण करने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज मुखबिर से प्राप्त सूचना पर यह कार्यवाही की गई है तथा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कार्यवाही के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक अमित शाह सहित स्टाॅफ शामिल रहे।

error: Content is protected !!