तालाब में मछलियां मृत मिलने से गाँव में मचा हड़कंप.. मतस्य महाविद्यालय की टीम करेगी जाँच..

हरिपथ–मुंगेली,10 अगस्त- ग्राम प्रतापपुर में स्थित एक तालाब में स्थानीय लोगों ने सैकड़ों छोटे मछलियों को मृत मिलने का मामला प्रकाश में आया है। मछलियों की सामूहिक मौत रहस्यमयी होने सेगाँव मे हड़कम्प मच गया है। कवर्धा के मत्स्य महाविद्यालय की टीम जांच करेगी।

मिली जानकारी अनुसार प्रतापपुर में मछलियों की मृतवस्था की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम पार्वती पटेल के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस, मत्स्य और पंचायत विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. तालाब के पानी का सैंपल लैब जांच के लिए कवर्धा के मत्स्य महाविद्यालय की टीम सोमवार बुलाया गया है। जिससे मछलियों मौत के कारणों की वैज्ञानिक पड़ताल की जा सके.

प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से तालाब के निस्तारी उपयोग पर रोक लगा दी है. साथ ही ग्रामीणों को तालाब से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई है. तालाब में पोटाश और चुना का छिड़काव कराया गया है, जिससे पानी में ऑक्सीजन का स्तर सामान्य किया जा सके. मत्स्य विभाग के निर्देशानुसार आवश्यक दवाएं भी मंगाई जा रही हैं. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मछलियों की यह मौत किसी जहरीले रसायन के संपर्क में आने से हुई या फिर यह एक प्राकृतिक आपदा है।
संयुक्त जांच दल ने संभावनाओं के विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तालाब में पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई, वहीं ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने के लिए तालाब में नया पानी छोड़ा जा रहा है।
एसडीएम पार्वती पटेल ने बताया कि तालाब में छोटे मछलियों मृत पाए गए है,कल कवर्धा की मत्स्य महाविद्यालय के टीम आयेगी और पानी का सेम्पल लेकर पता लगाएगी। फिलहाल तालाब में पानी भरकर पोटास डाला गया।