हाईवा के चपेट में आकर 9 वर्षीय मासूम छात्र का घटना स्थल पर दर्दनाक मौत,गुस्साए भीड़ ने कोटा – लोरमी मार्ग किया 2 घण्टे से अधिक समय तक अवरुद्ध, पुलिस मौके पर पहुचकर मामला शांत कराया..

हरिपथ ◆ लोरमी◆ 6 जुलाई ग्राम भँवराकछार में एक स्कूली 9 वर्षीय छात्र की हाईवा की चपेट में आने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी। गुस्साए भीड़ ने कोटा – लोरमी मार्ग को अवरुद्ध कर चक्का जाम कर दिए। घटना स्थल पर पुलिस पहुँचकर स्थिति को संभाला और लोगो को समझाइश दे रहें है।

मिली जानकारी के अनुसार जुनापारा चौकी प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि आज करीब 10 बजे ग्राम भौराकछार निवासी साहेबडेरा मौहल्ले से लक्ष्य 9वर्ष पिता देवी डड़सेना लोरमी के आत्मानन्द इग्लिश मीडियम स्कुल जाने के लिये बस में चढ़ने के लिए सड़क पार कर जा रहा था,की अचानक विपरित दिशा से आ रही एक हाईवा सीजी 04 jc – 5220 के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अपने चपेट में ले लिया।दुर्घटना में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे के बाद हाईवा चालक घटना स्थल से फरार हो गया। इधर घटना की जानकरी के बाद गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ सड़क को जाम कर दिए। बताया जा रहा है,घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर आंदोलन रत ग्रामीणो को नियंत्रित करने में जुटी रही लगभग 3 घण्टे तक मार्ग अवरुद्ध रहा।

पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज दुर्घटनाकारित वाहन को जप्त कर मामले को विवेचना में लिया है।