कार्यवाहीक्राईम /पुलिसन्यूजयातायातलोरमीवाहनहादसा

सड़क हादसों पर नियंत्रण: 53 वाहन चालकों पर पुलिस की चालानी कार्रवाई..

हरिपथ:लोरमी-16 दिसम्बर पुलिस का विशेष ध्यान तीन सवारी, प्रेशर हॉर्न और नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के मामलों पर केंद्रित कर मोटर व्हीकल एक्ट’ के तहत  53 वाहन चालकों के विरूद्ध हुई चालानी कार्यवाही किया गया। पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने हेतु यह अभियान सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रहेगा।

जिले में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली श्री भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के कुशल निर्देशन में एक विशेष यातायात नियमों का पालन एवं सुरक्षा दृष्टिगत रखते हुये विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दुर्घटनाओं की रोकथाम और सुरक्षित यातायात को प्राथमिकता दी जा रही है।

स्थानीय पुलिस द्वारा रविवार को विशेष चेकिंग अभियान  के तहत, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित किया गया। लोरमी पुलिस ने विशेष रूप से *दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने, प्रेशर हॉर्न* का अनाधिकृत उपयोग करने, और अन्य *मोटर व्हीकल एक्ट (M.V. Act)* के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले *53 वाहन चालकों* के विरुद्ध कठोर चालानी कार्यवाही की।

पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल  की अपील: नाबालिगों को वाहन न दें, नियम ही जीवन की सुरक्षा  यह विशेष अभियान आगे भी सख्ती और निरंतरता के साथ जारी रहेगा ताकि लोरमी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी हरविंदर सिंह के मार्गदर्शन पर, थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव एवं स्टाफ ने कार्यवाही किया।

error: Content is protected !!
Latest