क्राईम /पुलिसन्यूजलोरमी

युवक की लाश: फांसी पर लटकते मिलने से मचा हड़कंप..पुलिस जांच में जुटी

हरिपथ:लोरमी-16 अगस्त ग्राम गोड़खामम्ही में तड़के एक मजदूर युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया, गांव के मुख्य मार्ग में एक परछी में युवक की लाश लटक रही थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ने 16 अगस्त को ग्राम गोड़खामहि निवासी धरम पाटले ने थाने में सूचना दिया की उसके भांजे मृतक किशन उम्र 26 साल पिता खेलनराम घृतलहरे की लाश परछी में फांसी के फंदे में लटक रही है।पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर लाश को नीचे उतरवाया एवं अन्य कार्यवाही करने के बाद पीएम के लिए रवाना किया।

 पुलिस ने बताया कि मृतक  माता-पिता के साथ हैदराबाद में कमाने खाने मजदूरी कार्य करता है वहां से एक हफ्ता पूर्व ही लौटा जी। बीती रात अपने रिस्तेदार  लड़कों के साथ सोया था, रात 12: बजे  अचानक उठकर बोले कि मैं बाहर से आ रहा हूं, आप लोग आराम करिए, आज सुबह  4:00 बजे तड़के देखे तो सामने परछी में फांसी के फंदे में लटक रहा था।उन्होंने घटना की तत्काल सूचना परिजन को दिया एवं पुलिस थाने में घटना का जानकारी दिए।

 पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर लाश की पंचनामा कार्यवाही के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 (बिस्तर अस्पताल) में पीएम के लिए रवाना किया पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई।

error: Content is protected !!