पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस किया गिरफ्तार…

हरिपथ–बिलासपुर-11 अगस्त पुलिस ने पीड़िता को शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने पर वाले आरोपी को रिपोर्ट के 12 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
आरोपी:-कान्हा कौशल उर्फ कान्हा यादव पिता राजेन्द्र कौशल उम्र 27 वर्ष निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर छ.ग.
मामले का पुलिस ने संक्षिप्त विवरण बताया कि प्रार्थीया ने दिनांक 10.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसका जान पहचान कान्हा यादव उर्फ कान्हा कौशल के साथ था जो डराधमका कर जबरन बलात्कार कर जान से मारने की धमकी देते हुये शादी करने का झांसा देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाकर दैहिक शोषण कर बालात्कार किया है, प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराने पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देश दिये। जिसके परिपालन में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी कान्हा कौशल उर्फ यादव को रिपोर्ट के महज 12 घंटों के भीतर दिनांक 11.08.2025 को थाना -सरकंडा, जिला-बिलासपुर (छ.ग.)अप0 क्र.- 1084/2025, धारा – 69, 351(2) बीएनएस के तहत विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।