मुंगेली

पूर्व सैनिक संगठन मुंगेली की अगुवाई में शहीद परिवार के साथ मिलकर वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत का 22 वे शहादत दिवस पर श्रद्धांजली अर्पित किये…

हरिपथमुंगेली ◆ 20 जुलाई ग्राम पंडरभठ्ठा में पूर्व सैनिक संगठन मुंगेली की अगुवाई में शहीद परिवार के साथ मिलकर वीर शहीद धनंजय सिंह राजपूत का 22वा शहादत दिवस उन्हें नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम को पूर्ण रूप से पूर्व सैनिकों के द्वारा आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर महोदय उपस्थित रहे है। विशिष्ट अतिथियो में हमारे एसपी साब, एडीएम साब, शिक्षा अधिकारी, तहसीलदार, बिलासपुर सैनिक कल्याण संयोजक पांडेय तथा जिले के सभी पूर्व सैनिक मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी अतिथियों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात स्कूल से आए बच्चो के द्वारा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुआ। कलेक्टर ने अपनें उद्बोधन में बताया कैसे एक फौजी अपना ड्यूटी विकट परिस्थितियों में भी भारत माता की रक्षा हेतु करतें है और समय आने पर उनके अस्मत बचाने हेतु अपनी प्राण भी न्याछवार कर देते है। शहीदों को हजार बार भी नमन करे तो कम है। एसपी सब ने बताया कि कैसे आप किसी भी क्षेत्र में रहते हुए अपने देश की सेवा कर सकते है ।

सन्तोष साहू सैलूट करते


सिपाही संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष साहू ने बताया कि आने वाले दिनों में ये कार्यक्रम और भी भव्य रूप से मनाया जाएगा ताकि हमारे जिले के अधिक से अधिक युवा साथी प्रेरणा लेकर सेना को अपना कैरियर चुन सके और हमारे जिले का नाम रौशन कर सके।


कल्याण संयोजक साब नमन करते हुए ऐसे ही हर साल अच्छे से आयोजन करने को कहा। इसके पश्चात कलेक्टर और एसपी के द्वारा शहीद धनंजय सिंह राजपूत के बड़े भाई नेम सिंह राजपूत एवम भाभी को श्रीफल तथा साल भेंट कर सम्मानित किया।अंत में पूर्व सैनिक संगठन मुंगेली के अध्यक्ष त्रिभुवन लाल यादव ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों को आभार व्यक्त करते हुए आए हुए ग्रामीण जनों से कहा की अपने बच्चों को बचपन से ही अच्छा कार्य करने की प्रेरणा दे और जिला प्रशासन से निवेदन करते हुए कहा की शहीद परिवार तथा पूर्व सैनिकों को जो भी कार्य प्रशासन के पास आए सम्मान के साथ यथाशीघ्र करने की कोशिश करें।

इस आयोजन से निश्चित ही हमारे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और अधिक से अधिक संख्या में युवा सेना को अपना केरियर बनाकर भारत माता की रक्षा हेतु तैयार होंगे।पूर्व सैनिकों के द्वारा उत्कृष्ट आयोजन किया गया।जिले के पूर्व सैनिकों में त्रिभुवन लाल यादव अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह राजपूत उपाध्यक्ष, संदीप साहु सचिव, सोनसिह राजपूत कोषाध्यक्ष,कमल प्रसाद मंगेशकर सयुक्त सचिव, संतोष साहु प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन सिपाही, होरी लाल पांडेय, बद्री प्रसाद पाण्डेय, क्रांति कुमार कुलमित्र, चितरंजन साहु रघुनंदन राजपूत,सुरेश ठाकुर,कमलनारायण साहु, राजकुमार कोशले, अशोक सिंह राजपूत ,अयोध्या सिंह राजपूत, वीर नारी राजेश्वरी राजपूत शामिल रहें।

error: Content is protected !!