पूर्व सैनिकों का ऑपरेशन रक्षा सूत्र 11 लाख 11 हजार 111 राखियों को लेकर भारतीय अंतरराष्ट्रीय सीमा में सिपाहियों के हाथ सजेंगे…

हरिपथ◆ बिलासपुर◆ 9 अगस्त पूर्व सैनिक संगठन सिपाही और पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ के साथ सामाजिक कार्यकर्ता का काफिला 11 लाख 11 हजार 111 राखियों को लेकर 16 अगस्त से बिलासपुर से रायपुर दुर्ग भिलाई राजनादगांव गोंदिया नागपुर भोपाल इंदौर उज्जैन जयपुर दिल्ली होते हुए उधमपुर पहुंचेगा।रास्ते में जगह जगह स्वागत का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।
पूर्व सैनिक संगठन सिपाही और पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में ऑपरेशन रक्षा सूत्र लॉन्च किया गया है जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ के स्कूलों से राखी एकत्रित कर उधमपुर जीओसी को सौप जाएगा जिसमें लेह लद्दाख कारगिल श्रीनगर बारामूला दुर्गामूला जैसे क्षेत्र जो बेहद ही दुर्गम और संवेदनशील हैं में सेवा दे रहे हमारे देश के रखवाले बहादुर जवानों की कलाइयों में वह रक्षा सूत्र बंधेंगे।


पूर्व सैनिक सन्तोष साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है की देश की रक्षा में लगे हमारे जांबाज सिपाहियों के मनोबल को ऊपर उठाना और पूरे देश के अंदर राष्ट्र भावना का जागृत करना है, देश की सुरक्षा करने वाले फौजी के मन में ये भाव पैदा करना है , उसे एहसास हो कि पीछे जो जनता भारत की खड़ी है अगर मैं अपनी जान की बाजी बाजी लगाकर देश की सेवा कर रहा हूं तो वह भी मेरी चिंता और मेरी सलामती की प्रार्थना परमात्मा से करते हैं । यह राखी उस प्रगाढ़ संबंध का एक सूचक बने इस भावना के साथ में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह पूरे देश के लिए एक उदाहरण बनेगा।

पूर्व सैनिक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व सैनिक महासभा के महामंत्री संतोष साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम में हम सब राजनीतिक और वायक्तिगत हित की भावना से ऊपर उठकर एक राखी देश के सिपाही के नाम इस भावना से ओतप्रोत होकर सभी स्कूल के प्राचार्य सभी स्कूल प्राइवेट स्कूल के प्रबंधकों समाज के विभिन्न वर्गों को काम करने वाले देश धर्म को आगे बढ़ाने के लिए लगें है।शासन के छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने इस पुनीत कार्य हेतु आधिकारिक पत्र भी स्कूलों के लिए जारी किया है।