
हरिपथ–लोरमी-1 अप्रैल नगर की अधिष्ठात्री देवी पहाड़ पर स्थित मां महामाया मंदिर में चैत्र नवरात्र में मनोकामना ज्योति प्रज्वलित सैकड़ो की संख्या में लोग आस्था के रूप में जलवाते हैं। प्रतिवर्ष अनुसार अमेरिका में रहने वाले माता के भक्त यादव दंपति ने विगत 17 वर्षों से मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करा रहे है।



नगर की एक यादव परिवार की होनहार बेटी कमलेश यादव अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में बतौर इंजीनियर कार्यरत है,वही रहकर नौकरी कर रही है,उनके पति रितेश वे भी साफ्टवेयर कम्पनी में डायरेक्टर है। कमलेश यादव नगर के वार्ड 5 निवासी है,जिनका बचपन नगर में गुजरा हैऔर पढ़ लिखकर साफ्टवेयर इंजीनियर बनकर एक कम्पनी में सेलेक्शन होकर अमेरिका के न्यूयार्क शहर में शिफ्ट हो गईं। अमेरिका में रहते हुए उन्होंने हिंदुस्तानी सभ्यता से दूर नही हो पाई,नगर की माँ महामाया देवी में आस्था के साथ भक्ति उनके परिवार में सुमार है।

यादव दम्पप्ति ने विगत 17 वर्षों में दोनो ही पक्षों में शारदीय एवं चैत नवरात्र में आस्था की मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराती है। उनका मानना है,कि मै हिन्दू सभ्यता से दूर नही हुई हूँ, बल्कि अमेरिका जैसे लाइमलाइट में माता रानी की भक्ति करती है,अमेरिका में रहकर लोरमी से जुड़ी हुई हूँ। इस भक्ति के कारण उनका परिवार के साथ माँ महामाया से शक्ति लेकर अमेरिका उनका जीवन मे सफलता की ओर है।

उन्होंने बताया कि वे अमेरिका में रहकर हिंदू त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ शैलीब्रेट करते है। दीपावली, दशहरा,होली ,नवरात्र जैसे पर्व उनके लिए भारत जैसे ही मनाते है। छत्तीसगढ़ की पकवान चीला,बोबरा, ठेठरी, कुम्हरी एवं अन्य डिश भी पकाते है।