कलेक्टर का लोरमी विकासखण्ड का दौरा ग्राम पेंड्रीतालाब में निर्मित अमृत सरोवर का किया निरीक्षण, ग्राम सारधा के आईटीआई भवन में स्वीप कार्यक्रम में हुए कलेक्टर एवं ग्राम झाफल में बीएलओ के कार्यों का भी किया निरीक्षण…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 15 जून कलेक्टर राहुल देव ने आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम पेंड्रीतालाब बी. पहुंचकर आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 10 लाख रूपए की लागत से 2.68 एकड़ में निर्मित अमृत सरोवर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों की संख्या, अमृत सरोवर का क्षेत्रफल, श्रमिकों का मजदूरी भुगतान आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने अमृत सरोवर के गाईडलाईन अनुरूप बोर्ड स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही अमृत सरोवर में पचरी निर्माण कार्य शीघ्र कराने, बेहतर कार्ययोजना बनाकर प्लांटेशन, फेंसिंग व लाइटिंग कार्य कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अमृत सरोवर के रख-रखाव हेतु इनलेट और आउटलेट बनाने हेतु आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर में जल भराव होने के पश्चात यूजर ग्रुप के द्वारा आजीविका हेतु मछली पालन किया जा सकेगा, किसानों द्वारा फसल के सिंचाई में उपयोग किया जा सकेगा। बता दें कि जिले में 113 अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से अधिकांश अमृत सरोवर बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्रत्येक अमृत सरोवर में 10000 क्यूबिक मीटर जलभराव होगा।
कलेक्टर ने प्राथमिक शाला झाफल में बीएलओ के कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा मतदाता सूची का अवलोकन किया। उन्होंने सतत प्रक्रिया के तहत नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, संशोधन तथा विलोपित करने हेतु भरे जाने वाले फार्म 06, 07 तथा 08 के संबंध में बीएलओ से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि ग्राम में 18 वर्ष से ऊपर वाले सभी युवाओं को प्रेरित कर मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु कार्यवाही करें। साथ ही उन्होंने मतदाता सूची से नाम विलोपन के दौरान सावधानी बरतने तथा निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर शासकीय आईटीआई सारधा में स्वीप कार्यक्रम में हुए शामिल

ग्राम सारधा नए मतदाताओं का स्वयं भरा फार्म, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने किया प्रेरित लोरमी- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम सारधा स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यशाला में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने शत प्रतिशत मतदान, मजबूत लोकतंत्र की पहचान के तहत आयोजित चित्रकला, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाताओं की बड़ी ताकत होती है। निष्पक्ष मतदान से मजबूत राष्ट्र का निर्माण होता है। कलेक्टर ने वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं से चर्चा भी की और उन्हें नये वोटर के रूप में फार्म 06 भरने व निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर स्वतंत्रतापूर्वक बिना प्रलोभन के चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने 18 वर्ष से अधिक उम्र के नए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु जानकारी लेकर स्वयं उनका फॉर्म भी भरा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी डी. एस. राजपूत, एसडीएम मुंगेली आकांक्षा शिक्षा खलखो, लोरमी एसडीएम पार्वती पटेल, स्वीप मास्टर ट्रेनर डाॅ. आई. पी. यादव , अरुण जायसवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद पंचायत लोरमी में सरपंच व सचिवों की बैठक संपन्न, ग्राम के विकास में सरपंच व सचिवों की भूमिका अहम – कलेक्टर

लोरमी– 15 जून कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी 1993 से पंचायती राज अधिनियम लागू किया गया। जिसके पश्चात सरपंच व पंच पद के लिए निर्वाचन होना प्रारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत का मुखिया सरपंच होता है। जो गांव में विकास को नई दिशा देते है। ग्रामों में सरपंच और सचिवों की भूमिका अहम होती है। कलेक्टर श्री देव आज जनपद पंचायत लोरमी के सभाकक्ष में आयोजित सरपंच व सचिवों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरपंच व सचिवों के ऊपर कई जिम्मेदारी होती है, जिसका निर्वहन सभी सरपंचों द्वारा गंभीरतापूर्वक किया जा रहा है।
कलेक्टर ने कहा कि आप सभी के द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओ के क्रियान्वयन में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी सरपंच-सचिवों से कहा कि बरसात के पहले महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, डीएमएफ आदि से संबंधित जो भी काम मिले है, उसे शीघ्र पूर्ण करा लें। राशन, सामाजिक पेंशन योजना का लाभ सभी पात्र लोगों को मिले। गांव में सामाजिक समरसता का वातावरण बना रहे। तब सही मायनो में ग्राम का विकास होगा। कलेक्टर ने अचानकमार क्षेत्र के सरपंच व सचिवों से कहा कि सीमित संसाधन में काम करना बहुत जटिल होता है। उसमे भी आप लोग बेहतर कार्य कर रहे है। उन्होंने ग्राम के विकास में सभी सरपंच-सचिवों को जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
कलेक्टर ने कहा कि आगामी समय में विधानसभा निर्वाचन होना है। इस हेतु सभी सरपंच-सचिव अपने अपने ग्राम पंचायतों में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के युवक-युवतियों का मतदाता सूची में नाम अवश्य जुड़वाएं। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामों के सभी पात्र हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करने की अपील की। कलेक्टर ने सभी सरपंच-सचिवों से कहा कि यदि किसी गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जाती है, तो जिला प्रशासन को जरूर अवगत कराएं। हमे ऐसे तत्वों का चिन्हांकन करना है, जो गांव में शांति व्यवस्था को बिगाड़ता है। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच-सचिव ग्राम के विकास में सहायक बने और बेहतर कार्य करें। 15 वें वित्त की राशि का विकास कार्यों में उपयोग के लिए अभी से कार्य योजना बना लें। जो कार्य अति आवश्यक है, उसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें।
कलेक्टर ने सरपंच-सचिवों की समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में करीब 635 शाला भवन है, जिसके मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। अचानकमार क्षेत्र में चार उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने अचानकमार क्षेत्र के सरपंच-सचिवों को बरसात में प्रसव के 15 दिन पूर्व गर्भवती महिलाओ को सुरक्षित प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोरमी में भर्ती करवाने की भी समझाइश दी और कहा कि भर्ती के दौरान उन्हें रहने, भोजन सहित सभी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।

