पुरानी रंजिश को लेकर नाबालिग युवक की नृशंस हत्या , पुलिस ने एक आरोपी गिरफ्तार कर जेल न्यायायिक रिमांड में जेल भेजा…

हरिपथ ◆ पथरिया – ब्लाक मुख्याल से तीन किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पीड़ा में रविवार की मध्य रात्रि को एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई । जिसमें एक 16 वर्षीय नाबालिक युवक दौलत साहू की हत्या पत्थर एंव बबूल के डंडे से पीट पीट कर जघन्य हत्या कर दिये। वारदात के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हत्या इतनी क्रूरता से की गई है कि मृतक का सर कुचल दिया गया है ।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर आवश्यक कार्यवाही किये। घटना स्थल से पत्थर व बबूल के डंडे जप्त किया है।
थाना प्रभारी अमित कुमार कौशिक ने बताया कि 11 जून रविवार की रात सूचना मिली कि ग्राम पौसरी के आश्रित गांव पीड़ा के महामाया गली में भूपेंद्र सिंह के घर के सामने एक नाबालिक युवक की खुन से सनी हुई लाश पड़ी है,ग्रामीणों ने हत्या का अंदेशा जताया। सबदल सहित पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुये युवक की शव खून से लथपथ नीचे जमीन पर पड़ी हुई थी । पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि गांव के युवक आरोपी अरविंदर साहू पिता दाउ राम साहू के द्वारा मृतक के सिर में बड़े पत्थर एंव बबूल के डंडे से बार बार मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही परिजनों की शिकायत पर अन्य युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा।

पुरानी रंजिस को लेकर घटना को दी आरोपी ने अंजाम-
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि कुछ माह पूर्व में मृतक द्वारा आरोपी के साथ मारपीट किया गया था, जिसे गांव के ही लोगो द्वारा लड़ाई को आपस में मिलकर समझौता करा लिया गया था ।आरोपी उसी पुरानी रंजिश को लेकर दिन रविवार की रात मृतक को अकेले पाकर घटना को अंजाम दिया ।
मृतक के पिता अघनु राम साहू ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है, कि उसके बेटे की हत्या में गांव के ही 5 लोगों के द्वारा मिलकर हत्या किये है। जिसमे सभी लोगो के ऊपर अपराध दर्ज करने की आग्रह किया है। पुलिस ने घटना स्थल से पत्थर एंव लाठी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार करने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा स्वयं ही वारदात को अंजाम देने की बातें किया है? पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।