कटघोराकोरबाक्राईम /पुलिसछत्तीसगढ़न्यूज

रेस्कयू:कुएं के मलबे में समा गई एक ही परिवार के तीन जिंदगी, 27 घंटे में शव बरामद..

हरिपथकोरबा/कटघोरा,वनांचल क्षेत्र के एक गांव में दो दिनों पूर्व कुएं के धंस जाने से पति-पत्नी और पुत्र मलबे में दब गए थे, जिन्हें निकालने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चल रही थी। आखिरकार लगभग 27 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कुएं के तीनों के शव को बाहर निकाल लिया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने मौके पर ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की और तीनों सदस्यों का घर के समीप लगभग 100 मीटर दूर में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। एक ही परिवार के तीन लोगों की एक साथ मौत हो जाने से गांव में मातम पसरा हुआ है।

मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के जटगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बनवार ग्राम पंचायत के ग्राम खोडरी की है। यहां निवासरत छेदूराम श्रीवास 65 वर्ष का परिवार निवास करता था। सोमवार की रात छेदूराम श्रीवास उसकी पत्नी कंचनबाई श्रीवास उम्र 53 वर्ष व उसका छोटा पुत्र गोविंद श्रीवास 30 वर्ष घर के पीछे स्थित नवनिर्मित कुआं धंस गया था।

मलबे में समा गई तीन जिंदगी– जिसकी जद में आने से कुएं के मलबे में परिवार के तीनों सदस्य मलबे में दब गए थे, जिसके बाद मंगलवार की सुबह 11 बजे से मलबे को निकालने का काम जेसीबी मशीन के माध्यम से किया जा रहा था। 24 घंटे के प्रयास के बाद भी जेसीबी मशीन से मलबे को बाहर नहीं फेंका जा सका। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम की दिशा निर्देश पर बुधवार की सुबह बांगों थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरसिया से चेन माउंटेन मशीन मंगाई गई और फिर से चेन माउंटेन मशीन और तीन जेसीबी मशीन के माध्यम से मलबे को बाहर निकालने का काम तेजी से शुरू किया गया है, जिसके बाद दोपहर लगभग 1 बजे कुएं के मलबे में छेदूराम श्रीवास उसकी पत्नी कंचन बाई, पुत्र गोविंद श्रीवास का शव कुएं के मलबे से बाहर निकाल लिया गया, जहां पुलिस ने मामले में वैधानिक कार्यवाही कर शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया और परिजनों ने ग्रामीणों की उपस्थिति में अपने घर के समीप स्थित घटना स्थल से महज 100 मीटर दूर तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

error: Content is protected !!