आकांक्षा प्लेटफार्म के जरिये युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लगातार प्रयास –राहुल देव

प्लेंसमेंट कैम्प में 210 युवाओं का प्रारंभिक रूप से हुआ चयन
अब तक 700 से अधिक युवाओं को प्रदाय किया जा चुका रोजगार
कलेक्टर ने किया प्लेसमेंट कैम्प का निरीक्षण, नियोजकों व युवाओं से की चर्चा
हरिपथ न्यूज मुंगेली 17 फरवरी / सशक्त युवा सशक्त मुंगेली के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफार्म द्वारा आज जिला कलेक्टोरेट स्थित जनदर्शन कक्ष में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में 08 निजी कम्पनियों के नियोजक शामिल हुए। प्लेसमेंट कैम्प का कलेक्टर राहुल देव ने निरीक्षण किया।
उन्होंने प्लेसमेंट के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्लेसमेंट कैम्प में पहुंचे नियोजकों तथा युवाओं से भी चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु सशक्त युवा सशक्त मुंगेली के अंतर्गत आकांक्षा प्लेटफार्म द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आज प्लेसमेंट कैम्प में रोजगार के लिए प्रारंभिक रूप से चयनित युवाओं को बधाई दी और युवाओं को कड़ी मेहनत और लगन से कार्य करने की सलाह दी।
युवक जलेश्वर ठाकुर ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित आकांक्षा प्लेटफार्म बहुत अच्छी पहल है। विभिन्न माध्यमों से जानकारी मिलने पर मैं यहां रोजगार के लिए आया हूं। मैंने आईआईटी टेक्निशियन में जाॅब हेतु अपना पंजीयन कराया है।
जिला रोजगार अधिकारी व्ही. के. केडिया ने बताया कि आज जनदर्शन कक्ष में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में 233 युवाओं ने पंजीयन कराया था, जिसमें से निजी कम्पनियों द्वारा जिले के 210 युवाओं का रोजगार के लिए प्रारंभिक रूप से चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि आकांक्षा प्लेटफार्म के जरिए अब तक 700 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदाय किया जा चुका है।
जिला लाईवलीहुड काॅलेज के सहायक परियोजना अधिकारी निखत कुरैशी ने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में आकांक्षा प्लेटफार्म संचालित किया जा रहा है। इस प्लेटफार्म के जरिए आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में बड़ी संख्या में युवा पहुंचते हैं। युवाओं को उनके योग्यता के अनुरूप निजी कम्पनी द्वारा चयनित किया जाता है और उन्हें रोजगार प्रदाय किया जाता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे।
