मुंगेली/लोरमी

महिला सहायता समुह राशन दुकान की रकम को बैंक में जमा करने जा रहे कर्मचारी से लूट, प्राथी की रिपोर्ट पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज….

हरिपथमुंगेली◆ 31 मई को विक्रम उर्फ सोनु यादव रेहुंटा लोरमी का निवासी महामाया स्व्0 सहायता समुह गांधीडीह लोरमी में राशन वितरण का कार्य करता है। सोमवार 29 मई को समुह का पैसा जमा करने मुंगेली आ रहा था कि करीब 11.30 बजे दिन में कोदवाबानी रोड दारू भटटी के पास CG-28-B-7056 सफेद रंग का मेस्ट्रो में सवार अज्ञात दो व्यक्तिा द्वारा प्राथी से मारपीट कर मेरे एक्टीवा के डिक्की में रखे 50 हजार नगद को लुट कर भाग गये। जिसकी रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कराया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विक्रम उर्फ सोनु यादव पिता नेहरू यादव उम्र 30 वर्ष पता ग्राम रेहुटा पोस्ट झझपुरीकला तह0 व थाना लोरमी जिला मुंगेली का निवासी हुं महामाया स्व सहायता समुह गांधीडीह लोरमी में राशन को तौलने और वितरण करने का काम करता है।

विरोध करने पा कलाई को काटा- महामाया स्व्0 सहायता समुह की संचालिका किरन त्रिपाठी के बोलने पर इनके होने वाले दामाद से 50 हजार नगद लेकर मुंगेली स्थित एक्सीस बैक में पैसा जमा करने के लिए 29 मई को एक्टीवा से मुंगेली जा रहा था कि करीब 11.30 बजे दिन को कोदवाबानी रोड दारू भटटी और सिंगरौल पेट्रोल टंकी मुंगेली पहुंचने पर पेशाब करने के लिए रूका तभी पीछे से सफेद रंग का मेस्ट्रो में बैठे दो अज्ञात लोग अचानक प्राथी के पास आ कर गाडी को सामने से अडा कर मेरे से मेरे गाडी का चाबी छीन लिये और मुझे धक्का देकर गिरा दिये प्राथी के डिक्की में रखे 50 हजार नगद रूपया पांच- पांच सौ का नोट को निकाल लिये। प्राथी लुटेरों को पकडने की कोशिश किया तो सफेद शर्ट पहना अज्ञात तत्व जो गाडी चलाते आया था। प्राथी के साथ हाथ् झापड से मारपीट करते हुये मेरे बांये हाथ की कलाई को अपने दांत से काट दिया। प्राथी दर्द के मारे छटपटा कर दुर हो गया मौके का फायदा उठाकर वो दोनो अज्ञात तत्व अपने गाडी से 50 हजार लुट के भाग गये।

अपराध दर्ज- पुलिस को प्राथी ने बताया की दोनो के चेहरे को देखकर वह पहचान लेगा। गाडी चलाने वाला लुटरे सफेद शर्ट और पीछे बैठा आदमी काला रंग का शर्ट पहना था घटना के बाद प्राथी डर गया था। घटना के बारे में समूह की संचालिका किरन को फोन लगाकर पुरी बात बताया और उनसे बात करने के बाद आज 30 मई को आवेदक विक्रम उर्फ सोनु यादव पिता नेहरू यादव उम्र 30 वर्ष पता ग्राम रेहुटा पोस्ट झझपुरीकला तह0 व थाना लोरमी के रिपोर्ट पर धारा 394,34,भादस का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

error: Content is protected !!