मुंगेली

कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय मुंगेली का निरीक्षण

हरिपथ !!मुंगेली!! 28 अप्रैल कलेक्टर राहुल देव ने गुरूवार को तहसील कार्यालय मुंगेली का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां विवादित नामांतरण-बंटवारा, अविवादित नामांतरण-बंटवारा, सीमांकन, भू-अर्जन, डायवर्सन, खाता विभाजन, फौती, आरबीसी 6-4 सहित लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली और शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही नस्तियों एवं दस्तावेजों के उचित रखरखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लंबित राजस्व प्रकरणों को नियमानुसार समय सीमा में शीघ्र निराकृत करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, एसडीएम आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!