लोरमी
हाइटेंशन तार में चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत…पुलिस जांच में जुटी…

हरिपथ– लोरमी– 9 अक्टूबर ग्राम गोड़खामही रेस्ट हाउस के पीछे आवास निर्माण करने के दौरान नीचे से गुजरा हाईटेंशन तार के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7 ग्राम गोड़खामही में 11केव्ही हाईटेंशन तार चपेट में आकर बड़ा हादसा हो गया,जिसमें ग्राम के निवासी सतीश 22 वर्ष पिता गोविंद नट की आवास निर्माण कर रह था। निर्माण कार्य के दौरान वह हाईटेंशन के चपेट में आ गया। बुरी तरह से झुलस गया। जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 बिस्तर में भर्ती कराया। डॉक्टर ने सतीश को मृत घोषित कर दिया। प्रशिक्षु डीएसपी जितेंद्र कुम्भकार ने बताया कि पुलिस मर्ग कायम कर मामले की विवेचना में जुट गया है।