मुंगेली

घर वाले वृंदावन यात्रा पर गये थे, अज्ञात तत्वों ने सोने के आभूषण,मकान के कागज सहित नकदी पार कर दिए…पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी…

हरिपथ ||मुंगेली||25 अप्रेल पं0 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड,भारतमाता विहार एल.आई.सी. के सामने बिलासपुर रोड मुंगेली का निवासी किशोर कुमार माखीजानी पिता स्व0 भगवानदास माखिजानी उम्र 46 वर्ष् ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात तत्वों के द्वारा 20 अप्रेल को उपरोक्त मकान में रखे गहने और नगदी रकम सहित कागजात को चोरी कर का रिपोर्ट दर्ज कराया है।

पुलिस में मिली जानकारी अनुसार थाना सिटी कोतवाली मुंगेली जिला-मुंगेली प्राथी ने अपने प्राथमिकी रिपोर्ट में उल्लेख किया है, की किशोर कुमार माखीजानी पिता स्व0 भगवानदास माखिजानी उम्र 46 वर्ष् निवासी पं0 दीनदयाल उपाध्याय वार्ड,भारतमाता विहार एल.आई.सी. के सामने बिलासपुर रोड में निवास करता है। । पिछले 7-8 दिनो से अपने परिवार सहित, वृदावन घूमने गया था ,इस दौरान सुने घर के सभी ताले व अलमारी बंद कर गया था, जो 21 अप्रेल को उसके पडोसी द्वारा फोन कर बताया गया कि आपके घर का दरवाजा का ताला टुटा है, और घर खुला है जिस पर मेरे द्वारा तत्काल अपने भाई दर्श्न सिंह पिता स्व0 भगवानदास को फोन पर जानकारी दी दर्श्न सिंह द्वारा मेरे घर जाकर देखा गया और मुझे जानकार दी गई कि घर की सभी ताले अलमारी टूटे हुए थे।

प्राथी ने चोरी की घटना 20 अप्रेल के रात्रिी को हुई जिसमें मेरे घर की अलामारी में रखे गहने झुमके सोने का एक जोडी तीन सोने की अुगंठी ये सब लगभग 35000 (पैतीस हजार ) के एवं 5000 (पांच हजार ) नगद(ये सभी एक स्टील के डिब्बे में रखे थे) एवं जमीन के कागजात जो कि उनके व धर्मपत्नि कुसुम माखीजानी के नाम पे है। उसका डायवर्सन,ऋण पुस्तिेका, रजिस्ट्री सभी के मुल प्रति कागजात एवं मेरे परिवार के सदस्यो के आधार कार्ड चोरी हो गये है। जमीन का खसरा नं-1080/26, 1074/12, 1080/43, 1082/4 के सभी मुलप्रति कागजात चोरी हो गये है, उपरोक्त खसरा नं0 कि जमीन प्राथी एवं धर्मपत्नि कुसुम माखीजानी के नाम से है।

प्राथी ने उपरोक्त चोरी की सूचना रिर्पोट पर पुलिस ने धारा 380,457, के तहत अज्ञात तत्वों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

error: Content is protected !!