खुड़िया माता दर्शन करने कठिन डगर पार कर पहुँच रहे भक्त….

हरिपथ–लोरमी-2 अप्रेल ग्राम खुड़िया के बिजराकापा रोड में स्थित एक ऊंचे पहाड़ में खुड़िया माता का विराजमान है। दर्शनाथी दुर्लभ स्थान के साथ के बाउजूद पथरीला उड़ब खाबड़ रास्तों से होकर बीहड़ में पगडंडियों एवं कठिन रास्ते पार कर श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। लोग मनोकामना लेकर खुड़िया माता के दर्शन करने पहुँच रहे है।

नगर के 25 किलोमीटर दूर क्षेत्र की जीवन दायनी मनियारी नदी पर ब्रिटिश कालीन बांध के बगल पर बिजराकापा रोड स्थित एक हजार फीट के ऊँचाई पर स्थित खुड़िया माता पहाड़ो की खोल पर विराजमान है।

ज्योति कलश के साथ आराधना-प्रतिवर्षानुसार नवरात्रि में मुख्य पुजारी धर्मेंद्र परस्ते की धर्मपत्नी आरती परस्ते नवदिवस तक अपने पेट के उपर मनोकामना ज्योति कलश रखकर भक्ति में लीन है। बीहड़ में विराजमान माता के दर्शन करने बड़ी संख्या में भक्तों की संख्या पहुँच रहे है।

दर्शन करना चुनौती-मंदिर तक पहुँचना तो दूर यहाँ तक एक ईंट तक लेजाना चुनौती से कम नही है। एक हजार फुट उपर पथरीला के साथ सामग्री पहुचाना किसी चुनौती से कम नही है। कठिन परिश्रम कर गाँव के भक्तों ने युवा टीम ने सीढ़ी बनाने एवं मंदिर विकास बीड़ा उठाया है। यहाँ लगभग 12 सौ सीढ़ी निर्माण होना है, दानदाता श्रद्धालुओ ने यहां सीढ़ी बनाने के लिए 94 सीढ़ियों के निर्माण भी करा चुके है। ग्रामीणों ने बताया जो जारी रहेगी।

विशाल भंडारे का आयोजन-ग्रामीणों ने 5 अप्रैल दिन शनिवार (अष्टमी) को विशाल भंडारे का आयोजन रखा है। विकास समिति के सदस्य कैलाश साहू,उदेराम मरावी, धर्मेंद्र परस्ते,संतोष पोट्टा, श्रीचंद गंधर्व, विनोद जायसवाल, अशोक सिंद्राम, सरोज मरावी,भूखन निषाद,भोला साहू, मंजय गंधर्व,सूरज साहू,प्रकाश दाऊ,राकेश चेचाम,भूपेंद्र,आशीष साहू,जय परस्ते सामिल है।