मुंगेली/लोरमी

त्रिकोणीय प्रेम का दुखद अंत, बचपन का प्यार के बीच में आया आरपीएफ जवान ? शिक्षिका की हत्या करने वाले पीएचडी होल्डर गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल,  घायल बहन की हालत नाजुक ….

हरिपथ ।। लोरमी – 10 मई ग्राम इलचपुर में शादी में शामिल होने आईं शिक्षिका की हत्यारे को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायलय में प्रस्तुत कर न्याययिक अभिरक्षा में जेल भेजा ।  पुलिस ने मामले का खुलासा  में त्रिकोणीय प्रेम संघर्ष में  आरोपी एनआईटी में पीएचडी होल्डर ने प्रेमिका  शिक्षिका की बेरहमी से हत्या कर बीचबचाव करने आये मृतिका की बहन को हथियार से वार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। घटना स्थल से ममेरी बहन रीना ने जान बचाकर भागी थी।  पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू (चापर) व एक कार को जप्ती किया है।

चिल्फ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इलचपुर में हुये मंगलवार की सुबह हृदय विदारक वारदात  मामले में पुलिस ने नगर के एसडीओपी कार्यालय में  16 घण्टे के अंदर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा एसडीओपी माधुरी धिरही व थाना प्राभरी सुशील कुमार बंछोर ने उक्त मामले के बारे विस्तृत जानकारियां  पत्रकारों के सामने किया। थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर ने बताया 9 मई को  ग्राम के गौकरण पिता आदि तोंडे ने चिल्फ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया की  मृतिका नीतू उर्फ लेखा उम्र 30 वर्ष पिता आदि टोन्डे की खून से लथपथ लाश ग्राम इलचपुर के मुख्य मार्ग में  मिली थी। जिसमें डॉग स्कॉड व फरार आरोपी की तलाश में फौरन जुट गई थी।मृतिका के गले को किसी धारदार हथियार से रेतने के स्पस्ट निशान दिख रहे।

चिल्फ़ी थाने में मृतिका के पिता  आदि व उसके भाई गौकरण पिता आदि तोडें ने नामजद रिपोर्ट आरोपी विजय 32 वर्ष पिता हलधर दास भास्कर के खिलाफ किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपित विजय भास्कर घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने मामले तत्काल स्वयं थाना प्रभारी सुशील कुमार बंछोर सहित सबदल मिली जानकारी के आधार पर रायपुर में दबिश देकर आरोपी विजय भास्कर को गिरफ्तार किया। 

मृतिका

बचपन का प्रेम —  आरपीएफ जवान का प्रेम प्रसंग के बीच मे आने के बाद त्रिकोणीय प्रेम संघर्ष में शिक्षिका जान चली – –पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय भास्कर पिता हलधर दास भास्कर ने घटना कारित 8 मई की रात्रि 10 बजे सीजी 07 AZ – 1081  कार से  रायपुर से मृतिका से  मिलने इलचपुर गाँव आया था।   रायपुर आरपीएफ  में कार्यरत जवान पप्पु लाल मीणा से लगतार सम्पर्क में थी। इसपर पहले भी आरोपी द्वारा मना किये जाने के बाद भी आरोपी के साथ बेवफाई कर रही थी?  घटना दिनांक को इसी बात को लेकर दोनों के बहस हुआ। आरोपी ने कहा कि तुमको लेने आया हूं, और चलो तो इस बात पर आपसी तनाव बढ़ गया।  लेखा उर्फ नीतू टोंडे के  ऊपर चाकू से गले मे वार कर दिया।  लगभग रात्रि 3.30 बजे हत्या के दौरान मृतिका की बहन नंदनी व ममेरी बहन रीना के साथ बड़ी बहन को खोजते घटना स्थल पर पहुँच गयी थी। दोनों ने देखा कि लेखा उर्फ नीतू  तोडें व आरोपी विजय भास्कर  विवाद में बीचबचाव करने लगी। गुस्साए आरोपी ने  दोनों के ऊपर हमला कर नंदनी के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला  किया । विवाद में  ममेरी बहन रीना के ऊपर चाकू से हमला करने के बाद घटना स्थल से जान बचाकर भागकर परिजन को आपबीती सुनाई। परिजन घटना स्थल पर पहुँचने तक लेखा उर्फ नीतू की मृत्यू हो चुकी थी। तबतक नंदनी घायल अवस्था पड़ोस के  घर में मरणासन अवस्था मे थी। जिसे 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया। घायल नंदनी 19 वर्ष की हालत नाजुक के कारणों के चलते सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया। पुलिस ने बताया कि जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

आरोपी

क्या दोनों के बीच – बताया जा रहा है,कि आरोपी ने 3 फरवरी इसी वर्ष को आर्य समाज मे शादी करने के बांते  सामने आई है ? उक्त आरपीएफ जवान पप्पु लाल मीणा को मोबाइल पर दोनों हम पति पत्नी है,हमारे बीच से हट जाने की हिदायत दिया भी गया था। इस दौरान आरपीएफ जवान व मृतिका के बीच बातचीत  चलता रहा। इससे आरोपी अपने प्रमिका शिक्षिका से क्षुब्ध रहने लगा था। अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था? आरोप है, की रायपुर से आरपीएफ जवान मृतिका से मिलने भी मरवाही  आया करता था। 

 पुलिस को बताया कि आरोपी  इंजीनियर का छात्र रहा है,पूरे देश मे 3200 वा रेंके था!  स्कालरसीप में पढ़ाई किया है। रायपुर में एनआईटी में केमिकल इंजीनियर में पीएचडी कर रहा है,साथ निचले इंजीनियरिंग छात्रों को पढ़ाता भी है।  आरोपी के साथ मृतिका से लगभग 17 वर्ष से प्रेम सम्बन्ध  में था?   मृतिका की नौकरी लगाने से लेकर एक्जाम में सहयोग करने की बातें सामने आईं है।  गौरतलब है,कि मृतिका नीतू उर्फ लेखा 30 वर्ष का मरवाही में शिक्षा विभाग में बतौर लेक्चरर पद पर कार्यरत थी।

आरोपी

पीएचडी कर रहे आरोपी ने जीवन – मृतिका नीतू उर्फ लेखा 30 वर्ष की नौकरी लगने के बाद आरोपी से दूरी बन गयी ? इसी बीच रायपुर आरपीएफ में नौकरी करने वाले पप्पू लाल मीणा से संपर्क में आया। कूछ महीनों से मृत्तिका के ऊपर आरोपी ने पारम्परिक विवाह करने दबाव डाल रहा था,! लेकिन मृतिका के परिजन इस रिश्ते को लिये राजी नही थे।  आरपीएफ जवान की दोनों के बीच मे आने के बाद मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के आखिर में शिक्षिका की जान चली गई। एनआईटी में केमिकल इंजीनियर में पीएचडी कर डॉक्टरेट की उपाधी में इंतजार कर रहे आरोपी ने  त्रिकोणीय प्रेम के कारण अपने जीवन को अंधकार बना लिया। इस हत्याकांड से गाँव मे सनसनी फैल गयी है।

पुलिस ने प्राथी के रिपोर्ट पर धारा 307,302 के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा दाखिल किया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार,  जप्त एक कार को जप्ती किया है।

एसडीओपी लोरमी

इस मामले में साइबर सेल प्रभारी सत्यम चौहान, थाना प्राभरी सुशील कुमार बंछोर, आजूराम कुसराम, केकम सिंह, लोकेश सिंह राजपूत, नरेश यादव, रवि जांगणे, देवी चंद नवरंग, नमित सिंह, रामकिशोर, दिलेश्वर, महिला आरक्षक संगीता बर्मन की उलेखनीय भूमिका रही।

error: Content is protected !!