डिंडौरी (बजार) बनेगा उपतहसील राजस्व मंत्री की सदन में घोषणा , धर्मजीत सिंह की अनुदान मांग पर मुहर..

हरिपथ न्यूज ◆ रायपुर / मुंगेली ●●20 मार्च को लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह आज राजस्व विभाग की अनुदान मांग पर क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित लंबित विकास के लिये ग्राम डिंडौरी (बजार) को उपतहसील बनाने की मांग विधानसभा में रखी। जिस पर सन्ध्याकाल को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने विधानसभा में उनकी मांग पर स्वीकृति प्रदान करते हुये उपतहसील की घोषणा किये। वनांचल सहित ग्रामीण अंचल के विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।
सोमवार को वनांचल क्षेत्र के लोगो के लिये शुभकारी परिणाम सामने आया ग्राम डिंडौरी बाजार को उपतहसील बनाने की घोषणा सदन में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की है। इससे पहले आज क्षेत्रीय विधायक धर्मजीत सिंह ने विधान सभा मे पुरजोर से वनांचल से सटा हुआ और कबीरधाम जिला पंडरिया ब्लाक से लगा हुआ मूँगेली जिला के अंतिम छोर में एटीआर जंगल क्षेत्र के तलहटी में बसा ग्राम डिंडौरी (बाजार) एक कस्बा के रूप में स्थापित हो रहा है,यहाँ सुदूर वनांचल क्षेत्र के अधिकतर ग्रामीण खरीदारी के दृटिकोण से महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि ये ग्राम को तहसील के दर्जा देने से विकास के नए आयाम स्थापित होंगे साथ आने वाले समय मे ग्रामीणों को तहसील से सम्बंधित कार्य मे सुविधाओं के साथ न्याय भी सुगमता से पहुचेगा। ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व ही यहाँ सरकार ने किसानों के लिये जिला सहकारी बैंक का एक शाखा व पुलिस चौकी स्थापित किये है। ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग पर अब मुहर लगने से गाँव मे उत्साह का माहौल है।