कलेक्टर ने मिशन परिवार विकास पखवाड़ा रथ को दिखाई हरी झंडी

हरिपथ न्यूज◆मुंगेली●● 1 मार्च कलेक्टर राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट परिसर से मिशन परिवार विकास पखवाड़ा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस प्रचार रथ के द्वारा 05 दिवस तक जिले के सभी विकासखण्डों के विभिन्न ग्रामों में जाकर दंपतियों को जागरूक करते हुए परिवार नियोजन के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डी.एस.राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. देवेन्द्र पैकरा, डीपीएम गिरीश कुर्रे सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे। विदित है कि जिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा मिशन परिवार विकास पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मिशन परिवार विकास पखवाड़ा प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अभियान के तहत जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयास किये जा रहे हैं। दम्पत्तियों को जागरूक करते हुए पुरूषों को नसबंदी के लिए प्रेरित किया जाएगा। ताकि परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरूषों की भागीदारी बढ़ाई जा सके। पखवाड़ा के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर आने वाले योग्य दम्पतियों को गर्भनिरोधक के संबंध में परामर्श देते हुए इच्छित गर्भ निरोधक साधन अथवा सेवा उपलब्ध करायी जाएगी।