लोरमी

विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हुई जनपद उपाध्यक्ष खुशबू वैष्णव

हरिपथ न्यूज -लोरमी.. 30 मार्च विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में श्रीमती खुशबू वैष्णव जनपद उपाध्यक्ष , प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस, जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब सम्मलित हुई।
ग्राम पंचायत बोड़तरा कला में संतोषी दिनेश साहु के यहां भागवत कथा में, रामस्नेही साहु जी के यहां जवारा कार्यक्रम। पहाड़ी की देवी त्रिशूला माता का दर्शन लोगों के लिये प्राथर्ना किये।
ग्राम पंचायत मोहबंधा के आश्रित ग्राम बांधी मे नवधा रामायण में सम्मिलित होकर आशिर्वाद प्राप्त आज लोरमी विधानसभा के ग्राम पंचायत मोहबंधा के आश्रित ग्राम बांधी में अखण्ड नवधा रामायण कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव सम्मिलित हुये। नवधा कार्यक्रम ग्राम के सरपंच राजकुमारी मरावी, सोहन वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि हेमपाल मरावी, पंच दिलीप यादव, पंच नरेंद्र कुमार, पंच विजय वर्मा, पंच भागवत दास, पंच त्रिभुवन दास, पंच परमेश्वर निषाद, अध्यक्ष भरत यादव, उपाध्यक्ष साहेब सिंग, सचिव द्वारिका निषाद, आदि समस्त ग्राम वासी उपस्थित

ग्राम पंचायत बोड़तरा कलां में संतोषी दिनेश साहूजी के निवास स्थान पर श्री मद भागवत महापुराण कथा में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति खुशबू आदित्य वैष्णव सम्मिलित होकर आशीर्वाद प्राप्त किए। रमाकांत साहू, सीमा साहू, धनराज साहू, भुवनराम जी, श्रीराम, दयाराम रामजी, खोगेंद्र, धनराज, विद्यासागर, भूपेंद्र, द्वारिका प्रसाद , हरिनाथ, रमेश, चेतन, गुलाब, धर्मेंद्र, साथ ही समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!