80 लाख की अनियमितता की शिकायत:जांच में जुटे अधिकारी ..

हरिपथ–लोरमी– 14 अगस्त को जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत लगरा के विभिन्न कार्यों में गडबडी एवं अनियमितता की जांच के लिए उपस्थित रहने आदेशित किया गया है। शिकायत कर्ता कोमल चन्द्राकर 80 लाख के निर्माण कार्यो में अनियमितता की शिकायत जनदर्शन में कलेक्टर को किया था।जिसकी परिपेक्ष्य में गुरुवार को जांच अधिकारी करेंगे।

कार्यालय जनपद पंचायत लोरमी का पत्र क. 2390/ज.पं./ शिकायत/2025 4 अगस्त को आवेदक कोमल चंन्द्राकर (भा.ज.यु.मो.) एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत लगरा द्वारा कलेक्टर जिला मुंगेली कार्यालय में ग्राम पंचायत लगरा के विभिन्न मदों में लगभग 80 लाख रूपयें का आहरण कर बिना कार्य किये राशि गबन किये जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं।


जिला पंचायत CEO ने जनपद पंचायत को निर्देश कर प्रकरण में जाँच कमेटी बनाया गया है,प्रकरण कि जांच ग्राम पंचायत भवन लगरा में दिनांक 14.08.2025 समय 12:00 बजे किया जावेगा। रिकार्ड/ सम्पूर्ण दस्तावेज के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करने पत्र जारी किया गया है। जनपद पंचायत के जांच अधिकारी उक्त सूचना पत्र कलेक्टर जिला मुंगेली क मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुंगेली एवं शिक़ायत कर्ता कोमल चंन्द्राकर (भा.ज.यु.मो.) ग्राम पंचायत लगरा सहित ग्राम पंचायत लगरा संबंधित उपअभियंता एवं तकनिकी सहायक जांच के दौरान उपस्थिति हेतु निर्देशित किया गया है।
