मुंगेली

फरहदा हाई स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर विद्यार्थियों के साथ पालक पहुंचे कलेक्टर कार्यालय….

हरिपथमुंगेली(फलित जांगणे) की रिपोर्ट- 25 जुलाई ग्राम फरहदा हाईस्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षक के कमी के चलते पढ़ाई प्रभावित की चिंता छात्रों ने शिक्षक की नियुक्ति कराने जिला जनदर्शन में गुहार लगाने पालक व ग्राम के सरपंच साथ पहुँचे।

जरहागांव क्षेत्र के ग्राम फरहदा हाई स्कूल में काफी दिनों से शिक्षक की कमी होने के कारण बच्चों की पढ़ाई प्राभावित हो रही है! स्कूल में शिक्षक की नियुक्ति को लेकर करीब 80 स्कूल बच्चे अपने पालकों के साथ जिला जनदर्शन में मुंगेली कलेक्टर से शिक्षक की नियुक्ति कराने पहुँचे।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत फरहदा हाई स्कूल शिक्षा की कमी है! जिसमें हम सभी विद्यार्थियों का पढ़ाई प्रभावित हो रही है। महज 3 शिक्षक होने के कारण स्कुल में पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही है।

फरहदा हाई स्कूल 9वी से 10वी तक संचालित है। संस्कृत ,हिंदी, सामाजिक विज्ञान की शिक्षक नही होने के कारण इन विषयों की पढ़ाई प्रभावित होने से परीक्षाओं की चिंता से पालक के साथ बच्चे भी चिंतित नजर आए। इसकी शिकायत पूर्व में शिक्षा विभाग 22 अगस्त 22 को आवेदन दिया गया था! किंतु आज तक विभाग ने शिक्षकों की कमी दूर नही किये। बच्चों ने विवशता के कारण पढ़ाई छोड़कर कलेक्टर कार्यालय में निवेदन लेकर पहुँच गए। ज्ञात हो ,की शहर में विभिन्न स्कूलों में अतिरिक्त शिक्षक अपनी सेवाएं दे रहे है,पर गाँव मे दुरी को लेकर बहुत से शिक्षक शहर के स्कूलों या ऑफिस में अटैच के साथ सेवाएं में लगे जिससे विभाग को कोई सरोकार नही है? स्कुल में 100 से अधिक विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों इस तरह अव्यस्था तो अन्य सरकारी तंत्र की पोल खोलकर रख दी है! यह जिला प्रशासन व सरकार में बैठे जिम्मेदार लोगों ध्यान देकर समस्या का निराकरण करना चाहिये!

नये आवेदन

ग्राम पंचायत सरपंच सुनीता नट भी इस मांग को लेकर आवेदन प्रस्तुत कर कहा सभी विद्यार्थियों की भविष्य को देखते हुए पढ़ाई प्राभावित नही होने जल्द ही शिक्षक भेजने की मांग।

पूर्व में सौंपे गए ज्ञापन

error: Content is protected !!