मुंगेली

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 मई से 15 जून तक…..

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 15 मई कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 मई से 15 जून तक किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में एथलेटिक्स, तलावारबाजी, हॉकी, तीरंदाजी, टेबल टेनिस, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, ताईक्वांडो, मलखम, बैडमिंटन, कराते, व्हालीबॉल खेलो के प्रशिक्षण दिया जाएगा।

विकासखण्ड पथरिया के शा.उ.मा.वि. सिलतरा में व्हालीबॉल, शा.उ.मा.वि. सिलदहा में हॉकी, शा.उ.मा.वि. पड़ियाईन में तीरंदाजी, विकासखण्ड लोरमी के शा.उ.मा. वि. डोगरिया में टेबल टेनिस, शा.उ.मा.वि. गोड़खाम्ही में बॉक्सींग और विकासखण्ड मुंगेली के शा.उ.मा.वि. चकरभाठा में एथलेटिक्स, शा.उ. मा. वि. दशरंगपुर में तलावारबाजी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, ताईक्वांडो, मलखम, बैडमिंटन, शा.पू.मा.शा. करही में व्हालीबॉल, शा.पू.मा.शा. गीधा में कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में सब जूनियर, जूनियर आयु वर्ग के बालक-बालिका संबंधित केन्द्र में उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर सम्मिलित हो सकते है।

error: Content is protected !!