
हरिपथ-मुंगेली– 24 नवम्बर नाबालिग से छेड़खानी करने वाले आरोपी मुकेश सोनकर को थाना अजाक पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 428/23 धारा 354 भादवि, 8 पॉक्सो एक्ट, 3(1)ब, (1) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध।
पुलिस से मामले में संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है कि 15 अक्टूबर को प्रार्थिया ने थाना मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग पुत्री को अपने पुराने घर जाते समय रास्ते में ग्राम घुठेरा निवासी आरोपी मुकेश सोनकर ने बूरी नियत से अश्लील शब्दों का प्रयोक कर हाथ एवं सीना को पकड़ते हुए छेड़खानी किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 428/23 धारा 354 भादवि, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं धारा 3(1)ब, (1) एससी/एसटी एक्ट जोड़ने बाबत् प्रकरण थाना अजाक को प्रेषित किया गया।
थाना अजाक द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी मुकेश सोनकर को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अजाक सउनि ज्ञानचंद भोषले, प्रधान आरक्षक रमेश ध्रुव, आरक्षक बसंत डाहिरे, राकेश बंजारे, गणेश ध्रुव एवं महिला आरक्षक बृज ध्रुव की भूमिका रही।