ग्रामीण औद्योगिक पार्क रिपा के निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं – कलेक्टर

हरिपथ न्यूज◆मुंगेली●● 01 मार्च कलेक्टर राहुल देव ने 28 फरवरी को जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रिपा) के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने रिपा के निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपा अंतर्गत सोसायटी पंजीयन और तैयार किए जाने वाले उत्पादों के मार्केटिंग एवं एडवर्टाइजमेंट, पैकेजिंग, ब्रांडिंग, लैबलिंग, विपणन के संबंध में चर्चा की। उन्होंने रिपा के बेहतर क्रियान्वयन के लिए रिपा से जुड़े समूहों को विशेष प्रशिक्षण उपलब्ध कराने तथा रिपा में उच्च क्वालिटी के मशीन लगाने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप ग्रामीणों को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए जिले के प्रत्येक विकासखंड के दो-दो गौठानों में रिपा की स्थापना की जा रही है। उन्होंने रिपा में क्षेत्रीय मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार करने और रिपा से जुड़े समूह के बेहतर आमदनी के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श डी. एस. राजपूत ने बताया कि रिपा को शीघ्र शुरू करने की कार्ययोजना है। उन्होंने बताया कि रिपा के लिए समूहों का भी चयन किया जा चुका है। लोरमी विकासखण्ड के ग्राम चंदली के रिपा में गोबर पेंट, गोबर पुट्टी, गोबर के अन्य उत्पाद, गमला, ईंट और पत्तल निर्माण किया जाएगा। इसी तरह सांवतपुर के रिपा में बोरी सिलाई व मशीन प्रिंटिंग, नॉन वोवेन बैग बनाने का कार्य किया जाएगा। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम लिम्हा के रिपा में गोबर पेंट, डेयरी प्रोडक्ट, दोना पत्तल, अगरबत्ती, राईसमिल, चना-मुर्रा, ग्राम संबलपुर के रिपा में जेम जेली एवं स्कैश इकाई, अचार, हैंडलूम, ब्लैक गार्लिक, सॉफ्ट टॉय तैयार किया जाएगा। इसी प्रकार पथरिया विकासखण्ड के ग्राम सिलतरा के रिपा में मिलेट व मैदा, नूडल युनिट, एलईडी बल्ब, बेकरी इकाई, वेल्डिंग का कार्य किया जाएगा। ग्राम धरदेई के रिपा में आर ओ वाटर प्लांट, चिक्की ईकाई, नमकीन फल्ली दाना, आर्टिफिशियल ज्वेलरी का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर सभी जनपद पंचायत सीईओ सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।