मुंगेली

जिले में जून महीने में 237.3 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज,पथरिया में अधिक तो लालपुर तहसील में कम…


हरिपथमुंगेली1 जुलाई जिले मे जून महीने में 237.3 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक पथरिया वही लालपुर तहसील में कम बारिश दर्ज किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेली तहसील में 01 से 30जून तक 171.5 मिली मीटर, पथरिया तहसील में 304.3 मिली मीटर, लोरमी तहसील में 248.5 मिली मीटर तथा लालपुर थाना तहसील में 225 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!