ईद एवं परशुराम जयंति के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्येश्य से जिला के थाना/चौकी क्षेत्रों में पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ली गई शांति समिति की बैठक…

हरिपथ न्यूज – मुंगेली… 21 अप्रेल को ईद एवं परशुराम जयंति के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्येश्य से सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ली गई शांति समिति की बैठक। त्यौहारों को शांतिपूर्वक मनाने, आपसी सौहार्द बनाये रखने तथा किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के लिये प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने एवं अनुमति की शर्तों के अनुसार ही कार्यक्रम आयोजन के दिये गये निर्देश।
जिला पुलिस मुंगेली द्वारा ईद एवं परशुराम जयंति के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी वर्ग के लोग सम्मिलित हुए। बैठक में सभी वर्गों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखते हुए सामंजस्य, भाईचारे के साथ ईद का त्यौहार मनाने एवं परशुराम जयंति के अवसर पर शांतिपूर्ण रैली निकालने के निर्देश दिये गये। बैठक में ,किसी भी प्रकार का ऐसा कार्य जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो नही करने ,कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस एवम प्रशासन का सहयोग करने एवं किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के लिये प्रशासन से अनुमति प्राप्त करने तथा प्राप्त अनुमति की शर्तों के अनुसार ही कार्यक्रम के आयोजन के भी निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त ईद के त्यौहार एवं रैली के अवसर पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा ध्वनि यंत्र का उपयोग करने हेतु कोलाहल अधिनियम का पालने करने के भी निर्देश दिए गए। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था अथवा विवाद करने वाले व्यक्तियों के संबंध में संबंधित थाना/चौकी को तत्काल सूचना से अवगत कराने हेतु भी अपील की गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के राजपत्रित अधिकारी भी अपने क्षेत्रांतर्गत बैठक में सम्मिलित रहे।