लोरमी

धर्म जागरण का महान केंद्र बनेगा लोरमी, पाटेश्वरधाम से जुड़कर राष्ट्रोत्थान के कार्य से सभी जुड़ें -बाल योगी राम बालक दास महाराज

महाराज रामबालक दास

हरिपथ न्यूजलोरमी●● 18 मार्च पाटेश्वर धाम के राम बालक दास महाराज का शुभागमन बोड़तरा में पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह और ग्राम डिंडोल में फौजी संतोष साहू के निवास पर हुआ। माता कौशल्या जन्मभूमि मंदिर तीर्थ पाटेश्वर धाम में आयोजित कथा अप्रैल महीना में धर्म कथा के लिए अनुयायियों को आमंत्रित किया।

बालयोगी रामबालक दास ने कहा देखा जाय तो लोरमी से पूरे छत्तीसगढ़ अंचल को धर्म संस्कृति समाज कार्य के लिए प्रेरणा और जागरण का महान संदेश पूज्य गुरुदेव ने दिया है। लोरमी अपने आप में सामाजिक कार्यों और सेवा सत्कर्मों के लिए जाना जाता ही है,अनेक सक्रिय हिंदुत्व निष्ठ कार्यों के संपादन का केंद्र भी बना है।प्रतियोगी भावना से जन जन में राष्ट्र कार्य के लिए कुछ करने की परंपरा विकसित हो रही है।

फौजी सन्तोष साहू ने बताया कि रामबालक दास संत,हिंदुत्व के अग्र प्रहरी,22देशों में हिंदुत्व का शंखनाद करने वाले छत्तीसगढ़ के साढ़े तीन हजार गांवों में धर्म जागरण हेतु संपर्क कर चुके हैं। 9साल की उम्र से कथा,भागवत और संस्कृति का संदेश देने वाले,धर्मांतरण,गौ सेवा आदि विषय में हिंदू समाज का मार्ग प्रशस्त करने में अग्रणी पंक्ति के संवाहक,पाटेश्वर धाम में सेवा और सामाजिक समरसता का शानदार प्रकल्प खड़ा करने वाले प्रमुख सन्त है। छत्तीसगढ़ में लाखों अनुयायियों के जीवन में उत्साह का संचार करने वाले इस अवसर पर समस्त धर्मानुरागी ग्रामीणों का सान्निध्य मिला।उन्होंने बताया कि पटेश्वर धाम आकर विश्व शांति की अनुभूति करने का मार्ग भी बताए।

संजय राजपूत ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व ही महाराज ने वनक्षेत्र में धर्म प्रचार के लिये महराज ने ग्राम महामाई में सभा का आयोजित कर उपदेश तथा धर्म के रास्ते मे चलने की अपील किये थे। छत्तीसगढ़ के अनेक गांवों में संपर्क का नियमित क्रम बनाए हैं ,निश्चित ही उनका पावन ध्येय अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर यशस्वी परिणाम देगा।

इस अवसर पर श्रीराम मानस  समिति लोरमी व हिंदू नववर्ष आयोजन समिति के पदाधिकारी,फौजी  गण,ग्राम के राम धुन समिति के लोग सहित आसपास के धर्मप्रेमी हिंदुत्वनिष्ठ सहित नवधा भक्ति के सजग प्रहरी सहित पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह, राजकुमार कश्यप, फौजी सन्तोष साहू, जयजयराम सिंह, नीतेश पाठक, संजय सिंह, भूपेंद्र सिंह फ़ौजी, अयोध्या सिंह फ़ौजी, कमलनारायण फ़ौजी, ताम्रध्वज कश्यप देवरहट, भुनेश्वर साहू सहित ग्राम डिंडोल व बोडतरा के लोग बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित रहें।

निमंत्रण देते महाराज
कथा

error: Content is protected !!