उत्सवखेलछत्तीसगढ़न्यूजलोरमी

लोरमी क्षेत्र के पैरा एथलीटिक्स खिलाड़ी का कलेक्टर ने किया प्रोत्साहित …..

लोरमी क्षेत्र ग्राम मोहतरा कुर्मी निवासी भुनेश्वर घिर्रे द्वारा राज्य स्तरीय खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कलेक्टर ने प्रोत्साहित किया

हरिपथलोरमी 16 जनवरी कलेक्टर श राहुल देव से जिला कलेक्टोरेट में विकासखंड अंतर्गत ग्राम मोहतरा कुर्मी के पैरा एथलेटिक्स खिलाड़ी भुनेश्वर घिर्रे ने मुलाकात की। भुनेश्वर ने रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान हासिल किया है।

कलेक्टर ने हर्ष व्यक्त करते हुए भुनेश्वर को बधाई दी तथा उनका हौसला बढ़ाया और आगे भी इसी तरह उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने प्रोत्साहन योजना के तहत सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की दिशा में लगातार प्रयास किया जा रहा है। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर खिलाडियों को हर संभव मदद दी जाएगी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय मौजूद रहे।

error: Content is protected !!