धर्म-संस्कृति-कलान्यूजबेलगहना

सिद्धबाबा आश्रम में स्वामी शिवानंद के सानिध्य में मनेगा शरद पूर्णिमा…

हरिपथ:बेलगहना के श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर्व मनाया जायेगा,  स्वामी शिवानंद महाराज के परम सानिध्य में प्रबंध समिति जिज्ञासु भक्तों का बैठक संपन्न हुआ।

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर्व 6 अक्टूबर को मानाने हेतु पूज्य श्री के आदेशानुसार एवं सभी भक्तों के उपस्थति में निर्णय लिया गया साथ आश्रम पर नवनिर्मित रामकुटी का पूजा पाठ सम्पन्न किया जाएगा। जिसमे मुख्य यजमान नवीन अग्रवाल होंगे आश्रम परिसर पर होने वाले पर्व पर प्रथम हॉस्पिटल के संचालक रजनीश पाण्डेय द्वारा अपने टीम के डॉक्टरों के साथ जजमानस की सेवा को देखते हुए आश्रम परिसर पर स्वास्थ्य शिविर लगेगा साथ ही प्रसाद वितरण , शास्त्रीय संगीत का आयोजन भी किया जायेगा ।


बैठक में रुद्र ग्रवाल , राजेश गुप्ता , बालमुकुंद पाण्डेय, नवीन अग्रवाल , सुरेंद्र गुप्ता , विजय कोल , हैप्पी गुप्ता, शैलेश गुप्ता , राहुल यादव , अनिल पाण्डेय , माधव कुशवाहा, बबलू गुप्ता , हरिश कुलमित्र , सुरेश राजपूत , मानशिंह ध्रुवे , विजय केशरवनी, वीरेन्द्र ठाकुर , राजेश कश्यप सहित अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!