प्रेस क्लब भवन एवं अन्य समाज के भवनों के भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न ,पार्टी अभी अधिकृत रूप से नये प्रत्याशी की घोषणा नही किये है- अरुण साव

हरिपथ • लोरमी – 6 अक्टूबर नगर के मानस मंच में विधायक निधि से 70 लाख की लागत से बने शेड निर्माण का लोकार्पण व 10 – 10 लाख की लागत से बनने वाले प्रेस क्लब भवन, खत्री, जायसवाल, यादव, राजपूत के भवन व सांसद निधि से 8.50 लाख की लागत से बनने वाले यात्री प्रतीक्षालय का भूमिपूजन छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव के मुख्य अतिथि, लोरमी विधायक डॉ धर्मजीत सिंह, विशिष्ट अतिथि तोखन साहू के हाथों सम्पन्न हुआ।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है। देश के विभिन्न घटनाओं समस्याओं का दर्शन पत्रकार ही कराते हैं। श्री साव ने कहा कि हर किसी के विकास में समाज की काफी योगदान रहती है। लोरमी के विकास के लिए सदैव आगे रहूंगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लोरमी विधायक डॉ धर्मजीत सिंह ने कहा कि लोरमी से मेरा गहरा नाता है, अपने कार्यकाल में लोरमी के विकास के लिए मैंने अपनी निधि से विभिन्न निर्माण कार्य कराया है। मानस मंच का शेड निर्माण मेरे कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि है।

कार्यक्रम में डड़सेना कलार समाज भवन लोरमी, खत्री समाज भवन यादव समाज भवन राजपूत समाज भवन पत्रकार भवन का भूमिपूजन मानस मंच में किया गया। वही सांसद मद से स्वीकृत यात्री प्रतीक्षालय का भूमि पूजन भी किया गया। 70 लाख की लागत से निर्मित मानस मंच सेड का लोकार्पण भी किया गया।
इससे पहले स्थानीय विश्राम गृह में अरुण साव ने पत्रकारों से सौजन्य मुलाकात कर पत्रकारवार्ता में पत्रकारों के सवालों पर कहा कि पार्टी ने 21 सीटों के बाद अभी अधिकृत रूप घोषणा नही किया है,और कौन कहाँ से प्रत्याशी होंगे ,आगे वस्तु स्थिति से अवगत कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी कहां से प्रत्याशी बनायेगी ये केन्दीय नेतृत्व तय करेगी। उंन्होने राज्य सरकार के ऊपर कई कटाक्ष भी किये। पत्रकारों के मांग पर भवन के लिए अतिरिक्त 10 लाख मांग किये जिस उंन्होने आश्वासन दिए औऱ निधि आने पर देने की बात कही।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक तोखन साहू, रवि शुक्ला, राकेश छाबड़ा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सतीश मिश्रा, सचिव नूतन गुप्ता, मनोज शर्मा, राकेश ठाकुर, प्रशांत शर्मा जतिन सलूजा, साजिद खान, सन्दीप सिंह ठाकुर, जितेंद्र पाठक, प्रीतम दिवाकर, प्रमोद जायसवाल,राहुल यादव, योगेश मौर्य, कृष सोनी, बिहारी यादव, मोंटी सलूजा, विपिन शर्मा , दिनेश साहू, विश्वास दुबे, रिक्की सलूजा, प्रदीप मिश्रा, सन्तोष साहू (फौजी)घँशु राजपूत, सुरेश श्रीवास, संजय सिंह, कपिल सिंह, सीएमओ लाल जी चन्द्रा, मनोज जायसवाल, श्रेय त्रिपाठी सहित समाज व नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।