बारिश में दीवाल बना काल:सेवानिवृत्त संस्था प्रबन्धक की दर्दनाक मौत…

हरिपथ–लोरमी, 26 जुलाई नगर के वार्ड 15 में तेज बारिश में दीवाल गिरने से सेवानिवृत्त कॉपरेटिव बैंक के संस्था प्रबन्धक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को मृतक के पुत्र 47 वर्षीय सुजीत नामदेव ने थाने रिपोर्ट दर्ज कराया कि शनिवार की शाम 4 बजे उसके सुरेश नामदेव 84 वर्ष पिता कन्हैया लाल नामदेव वार्ड 15 रामहेपुर निवासी बाड़ी के पीछे शौचालय में लघुशंका गया था। उसी दौरान लौटते समय तेज बारिश के कारण दीवाल मृतक के ऊपर गिर गया। जिससे उनको गम्भीर चोटें आई अस्पताल लेने जाने पर मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है,की दीवाल गारा माटी से निर्मित कच्चा दीवाल था। जिसके कारण हादसे में उनकी जान चली गई है। मृतक सेवानिवृत्त संस्था प्रबन्धक है। तेज बारिश ने इन दिनों कच्चे जर्जर मकान खतरा बना हुआ है।

पुलिस ने पीडीत के रिपोर्ट पर धारा 194 बीएनएस के तहत मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है। देर होने के कारण मृतक के शव को मरचुरी में रखवा गया है,जिसका रविवार को पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंपा जायेगा।