वनविभाग की दबिश-सौ नग चिरान अवैध बहुमुल्य प्रजाति के ईमारती लकड़ी आरोपी के घर से जप्त..
वन विभाग ने ग्राम बिचारपुर में साल,बीजा, सिषम प्रजाति के बहुमूल्य इमारती लकड़ी जप्त कर कार्यवाही किया है।
हरिपथ–लोरमी-23 अगस्त को समीपस्थ ग्राम बिचारपुर में वन विभाग की टीम ने आरोपी के घर में दबिश देकर 100 नग प्रतिबंधित बहुमूल्य प्रजाति के लगभग एक घन मीटर इमारती लकड़ी जप्त किया है। जिसकी बाजार मूल्य लगभग एक लाख से ऊपर बताई है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर ने बताया कि वन मंडल अधिकारी के निर्देशन पर एवं मंडल अधिकारी दसहंस सूर्यवंशी के सर्च वारंट के आधार पर मुखबीर की सूचना पर आज शुक्रवार को ग्राम बिचारपुर निवासी रामचंद्र 34 वर्ष पिता नरबद कश्यप के घर में वन विभाग की टीम ने दबिश देकर बीजा, साल, सिषम जैसे बहुमूल्य प्रतिबंधित प्रजाति के इमारती लकड़ी लगभग 100 नग चिरान (एक घन मीटर) जिसकी बाजार मूल्य लगभग 1 लाख रुपए से ऊपर बताई गई।
वन विभाग ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा (52) के तहत प्रकरण दर्ज कार्यवाही किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी क्रिस्टोफर कुजूर सहायक वनक्षेत्र अधिकारी साबित ध्रुव, राजेश पाटले ,समेलाल जायसवाल एवं वनरक्षक ललित बंजारे, शंकर जोशी, उदय राम राजपूत सहित वन विभाग की टीम शामिल है।