मुंगेली
डाॅक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर मरीज के ओवरी से 06 किलो के गांठ को बाहर किया

हरिपथ न्यूज ◆मुंगेली—बीते शुक्रवार को जिला चिकित्सालय में सफल आपरेशन करते हुए एक मरीज के ओवरी से 06 किलोग्राम गांठ (सिस्ट) को बाहर निकाला गया। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. रॉय ने बताया कि यह सफल ऑपरेशन सर्जन डॉ. आनंद सिंह मांझी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा स्मृति लाल सहित चिकित्सकों की टीम द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम बांकी की 33 वर्षीय मरीज निता निर्मलकर विगत 01 वर्ष से ओवरी में सिस्ट होने के वजह से परेशान थी, जिसे जिला चिकित्सालय लाने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क सफल ऑपरेशन किया गया और उन्हें राहत पहुंचाई गई। निता निर्मलकर ने सफल आपरेशन के लिए जिला चिकित्सालय सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है।