जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी,घनश्याम वर्मा के वाहन को यात्री बस ने मारी ठोकर, पति -पत्नि व वाहन चालक घायल अस्पताल रिफर….

हरिपथ ◆ मुंगेली ◆ 16 जून जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेत्री जागेश्वरी वर्मा उनके पति पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम वर्मा और ड्रावर भी बाल बाल बचे स्कॉर्पियो को एक यात्री बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये जोरदार ठोकर मार दी। दुर्घटना में दोनों पति पत्नी घायल हो गए। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रिफर कर दिये।

पथरिया सरगांव के बीच बाऊली के पास की आज लगभग 12 बजे की घटना क्षतिग्रस्त यात्री बस क्रमांक CG 10 Au 2418 के चालक ने जबर्दस्त ठोकर वाहन स्कॉर्पियो को मार दिया। जिसमें सवार जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेत्री जागेश्वरी वर्मा उनके पति पूर्व जिला पंचायत सदस्य घनश्याम वर्मा सहित वाहन चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गयी। बताया जा रहा है,की यात्री बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये आमने सामने हुई भिड़त टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कोर्पीयो खेत में जा उतरी और परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने घयलो को स्कार्पियो वाहन से सभी बड़ी मुश्किल से बाहर निकलकर सरगांव के हॉस्पिटल भर्ती कराया। उनके हालत को देखते हुये डॉक्टरों ने बिलासपुर हॉस्पिटल रिफर किया गया है। तीनो की हालत गंभीर बताई जा रही है? यात्री बस सरगांव से मुंगेली की ओर जा रही थी। सरगांव पुलिस ने बस को जप्त कर कार्यवाही कर रही है।
