एटीआर उपसंचालक से मिला लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ का प्रतिनिधि मण्डल…

हरिपथ ◆ लोरमी ◆ 29 जुलाई ग्राम शिवतराई में अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी/दैनिक श्रमिक कर्मचारियों की समस्या निराकरण बावत छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव एवं मुंगेली जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधि मण्डल मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं/मांग पर चर्चा किया गया।
1/ एटीआर में कार्यरत पैदल गार्ड,बेरियर गार्ड,एसटीपीएफ एवं चौकीदार को कुशल दर वेतन भुगतान किया जावे। इस विषय शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन उपसंचालक महोदय द्धारा दिया गया।
2/ समस्त कर्मचारियों का वेतन भुगतान माह के प्रथम सप्ताह अनिवार्य रूप से किया जावे साथ इस संबंध में वनपरिक्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करने हेतु अनुरोध किया गया। इस संबंध में उपसंचालक महोदय द्बारा निर्धारित समयावधि में वाउचर जमा करने हेतु समस्त परिक्षेत्राधिकारियों को निर्देशित करने की बात कही।
3/ संघ की प्रयास से समस्त पैदल गार्डो को वर्दी,जूता,रैनकोट पानीबाटल,बैग सहित अन्य सामाग्री प्रदाय हेतु उपसंचालक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर वायरलेस आपरेटर,बेरियर गार्ड,एवं चौकीदारों को भी सामाग्री वितरण की मांग किया गया। इस संबंध में उपसंचालक द्वारा कहा गया कि कितने कर्मचारियों को सामाग्री वितरण नही किया गया है ,उसकी सूची संघ के माध्यम से प्रदान करने हेतु कहा गया है, ताकि आवश्यक कार्यवाही कर इनको सामाग्री वितरण किया जा सके।
4/ विभाग में कार्यरत स्व.श्री मनीराम नेताम की आश्रित परिवार को एक लाख रुपए अनुकम्पा अनुदान राशि अतिशीघ्र प्रदान करने एवं आश्रित परिवार के एक सदस्य को विभाग में कार्य पर रखने हेतु अनुरोध किया गया।
इस संबंध में उपसंचालक द्धारा आश्रित परिवार शीघ्र ही सहायता राशि देने की बात कही तथा इस संबंध संघ के महामंत्री विरेन्द्र सिंह राजपूत को कार्यालय दिवस में अवगत कराने हेतु कहा गया।
5/ जिला शाखा कार्यकारिणी में शामिल अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी के कर्मचारी का परिचय कराया गया।
6/ आगामी समय में नियमितिकरण की मांग को लेकर होने वाले हड़ताल के संबंध में उपसंचालक को बताया गया तथा कर्मचारी साथियों को मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु अनुरोध किया गया।
इस संबंध में उपसंचालक द्धारा कहा गया अपने हक और अधिकार के लिए सभी स्वतंत्र है।सभ
साथ ही संघ से भी सहयोग की अपेक्षा भी कि अचानकमार टाईगर रिजर्व में वन्यजीवो के सुरक्षा के लिए कुछ कर्मचारियों की जरूरत पड़ सकती है।
7/ अचानकमार टाईगर रिजर्व अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी/दैनिक श्रमिक कर्मचारियों की हर माह पीएफ कटौती हेतु मांग किया गया। इस संबंध में उपसंचालक महोदय द्धारा आश्वस्त किया गया कि विभागीय उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर शीघ्र ही पीएफ कटौती की कार्यवाही की जावेगी।
8/ जिला कार्यकारिणी/विभागीय कार्यकारिणी/ परिक्षेत्र कार्यकारिणी गठन में नियुक्त पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह एवं कर्मचारी सम्मेलन हेतु उपसंचालक को मुख्य आतिथ्य के रूप में आमंत्रित किया गया। उपसंचालक द्धारा कार्यक्रम हेतु सहमति दी तथा अतिशीघ्र समय प्रदान करने हेतु संघ प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया।
9/उपसंचालक द्धारा असंगठित कर्मकार (श्रम कार्ड)के संबंध में उपस्थित सदस्यों से जानकारी लिया कि किसी का छूटा तो नहीं, उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणवश उनका कार्ड नहीं बन पा रहा है। इस संबंध में उपसंचालक द्धारा कहा गया कि जिन जिन कर्मचारियों की इस प्रकार की समस्या है वे तत्काल आवेदन दे।
संघ प्रतिनिधि मण्डल में संघ के प्रांतीय सचिव एवं जिलाध्यक्ष मुंगेली कामता प्रसाद साहू,जिला महामंत्री भागवत प्रसाद साहू,नवल प्रजापति, विरेन्द्र सिंह राजपूत संगठन सचिव रामकुमार धुर्वे, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कंवर, प्रचार सचिव गजानंद सिंह धुर्वे,परिक्षेत्र अध्यक्ष/सचिव कोटा बफर मानसिंह मश्रराम,संजय एक्का, कुलदीप यादव, कपिल साकत , वीर सिंह सहित सुरही, अचानकमार, छपरवा, लमनी,केंवची बफर,कोटाबफर, लोरमी बफर के विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।