लोरमी

लोरमी के विप्र समाज द्वारा महामाया मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकला, रथ में आरुढ भगवान् परशुराम की झांकी के साथ शौर्य प्रदर्शन…..


हरिपथलोरमी21 मई विप्र समाज द्वारा महामाया मंदिर से विशाल और भव्य शोभायात्रा निकाला गया जो रथ में आरुढ भगवान् परशुराम जी की झांकी के साथ गाजे बाजे और आतिशबाज़ी तथा शौर्य प्रदर्शन सहित नगर प्रभण करते हुए मानस मंच में सभा के रूप में परिवर्तित हो गई जहां भगवान् परशुराम जी के पूजन एवं महाआरती के बाद आमंत्रित अतिथियों एवं वरिष्ठ जनों के उद्बोधन पश्चात् भोजन प्रसादी कर सभा का समापन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत्त सी सी एफ एस डी बड़गैंया रहे।

एसएस ड़ी बड़गैंया ने कहा कि आज के परिवेश में समाज को एकता के धागे में पिरोना बहुत परिश्रम का काम है। यहाँ विप्र समाज ने जो एकता दिखाई है,इससे आगे समाज की नया आयाम स्थापित करेगी। विप्र समाज की दिशा तय करने वाली है। ब्राह्मण होना कोई आसान काम नहीं है और ना ही किसी अन्य के बस की बात है। वेदों ने कहा है कि ब्राह्मण विराट पुरुष भगवान के मुख में निवास करते हैं, इनके मुख से निकले हर शब्द भगवान् का ही कथन है, स्वयं भगवान ने ही कहा है।


आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा छत्तीसगढ़ के प्रांतीय महासचिव राकेश तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा में ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित भगवान् परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम में विप्र सभा को सम्बोधित कर रहे थे उन्होंने अगले महीने लोरमी में महासभा के तत्वावधान में विप्र गौरव सम्मान समारोह किए जाने की जानकारी दी। महामाया रोड में पाठक परिवार द्वारा शोभायात्रा का फुलवर्षा एवम शीतल पेय के साथ स्वागत किया गया एवम महिलाओं द्वारा सभी विप्र जन एवम भगवान परसुराम की आरती की गई।

इस अवसर पर आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के प्रांतीय महासचिव राकेश तिवारी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मनीष त्रिपाठी, सर्व ब्राह्मण परिषद के अध्यक्ष श्रेय त्रिपाठी, राकेश दुबे, नीतेश पाठक, विश्वास दुबे, राजेन्द्र तिवारी, संतोष शर्मा , मुकुल तिवारी, प्रशांत शर्मा, अभिजीत तिवारी, अश्विनी तिवारी, महेंद्र द्विवेदी, अंशुमान दुबे, नूतन दुबे, आदित्यवर्धन तिवारी, आराध्यवर्धन तिवारी, अनंत पाण्डेय सहित अपार की संख्या में पूरे लोरमी क्षेत्र से उपस्थित विप्र समाज के वरिष्ठ जन, मातृ शक्ति तथा युवा पीढ़ी व सर्व ब्राह्मण विकास परिषद और आर्यावर्त ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी शामिल रहे।

error: Content is protected !!