ग्राम परसवारा लावारिस हालत में 75 लीटर महुआ शराब व 1725 किलोग्राम महुआ लहान जब्त, इससे पहले भी शिकारी डेरा नजदीक महुआ लहान लावारिस हालत में मिला है! कार्यवाही या खानापूर्ति?

हरिपथ ◆ लोरमी 06 जुलाई ग्राम परसवारा के शिकरी डेरा में मुरुम खदान में आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम परसवारा में 75 लीटर महुआ शराब व 1725 किग्रा. महुआ लाहन जप्त किया गया है। यहाँ पहले भी अवैध महुआ शराब एवं लहान लावारिस हालत में मिले है? लेकिन आरोपी को अबाकरी विभाग के अधिकारी कर्मचारी पकड़ने में विफल रही। क्या हर बार लावारिस हालत में अवैध शराब मिलना विभाग के ऊपर सवाल खड़ा करता है?
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर जिले में अवैध शराब बेचने वालों के ऊपर कार्यवाही किया है । उन्होंने बताया कि ग्राम परसवारा में 06 जुलाई को लावारिस 75 लीटर महुआ शराब एवं 1725 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही जा रही है।
गौरतलब है,की आबाकरी विभाग द्वारा पिछले कुछ समय से ग्राम परसवारा में अवैध महुआ शराब एवं लहान लावारिस हालत में जप्त करने का दावा करती रही है? अभी तक यहाँ अज्ञात आरोपीयो विभाग के क्यो नही लग पाते ये सवाल ये क्षेत्र व ग्राम के लोगो के जबान पर है? स्थानीय अधिकारी उच्चाधिकारियों की दबाव में कार्यवाही करते है? ग्रामीणों ने बताया कि मुरुम खदान में व्यापक मात्रा में महुआ शराब एव लहान मिलने की सम्भावना है? पास के ग्राम गुनापुर, बैगाडेरा, ढोलगी के पास खेतों एव वनक्षेत्र में व्यापक मात्रा में अवैध शराब बनाने एवं बेचने का कार्य जोरो पर है? यहाँ विभाग अपना मुस्तैदी क्यो नही दिखाती।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक अमित शाह सहित आबकारी व पुलिस आरक्षक और नगर सैनिक मौजूद रहे।