मुंगेली

मुंगेली शहर हुआ जलमग्न हुआ जगह -जगह बारिस के पानी से लोग हुये परेसान, विकास के दावों की प्रशासन की खुली पोल..

हरिपथमुंगेलीफलित जांगणे की ग्राउंड रिपोर्ट -15 जुलाई नगर पालिका क्षेत्र में आज जमकर बारिस हुई,जिसमें शहर सौंदर्यीकरण कर शहर को सजाने के नाम पर खर्चे किये है,वहाँ बारिश ने पालिका की वजह से जगह जगह पानी भर गया तो कही अंडर ग्राउंड विद्युत फिटिंग भी लगी हुई है! नीचे में जिससे लोगों को आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

पानी भरने के कारण शहर में आवागमन एकदम से थम सा गया? रामानुज प्रसाद देवांगन गेट से गोल बाजार जाने वाली मुख्य सड़क पर करीब 2 फिट पानी भर गया था! जिसके कारण वहां से गाड़ी में गुजरने वाले कई लोग पानी में गिरते हुए दिखाई दिये!

शहर को सजाने का सिर्फ दिखावा कर रहे हैं,मुख्य चीजों को दरकिनार किया जा रहा है! दो दिन पहले ही भाजपा पार्टी के द्वारा इन्ही सब समस्याओं को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया था। फिर भी प्रशासन की आंख बन्द कर बैठी है। शहर के हर चौक चौराहे पर हल्की सी बारिश होने पर आवागमन बाधित हो जाता है। पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था प्रशासन के द्वारा नहीं की गई है, फिर आज तो झमाझम बारिश हुई तो समझ सकते हैं पानी बंद होने के बाद भी मुंगेली शहर घंटो जाम रहा। स्थानीय लोगो के द्वारा इस समस्या को लेकर प्रशासन ध्यान देकर जलभराव जैसे समस्याओं से निदान की मांग किये है।

error: Content is protected !!