आस्थाउत्सवछत्तीसगढ़न्यूजलोरमीस्वच्छता अभियान

भाजपाइयों ने धार्मिक स्थल में चलाया स्वच्छता अभियान…

श्रीराम जानकी मंदिर लोरमी

श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में भाजपाइयों ने स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई किये। 15 जनवरी को सुबह 9 बजे लोरमी नगर के श्री राम जानकी मंदिर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भाजपा के सदस्यों ने मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। सभी भाजपा के सदस्यों ने पहले पोछा लगाकर मंदिर परिसर को स्वच्छ किया। फिर साफ कपड़े से सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

 रवि शर्मा ने बताया कि आठ दिवस तक नगर के विभिन्न धार्मिक स्थलों का साफ सफाई कर अभियान चलाया जाएगा। 16 जनवरी प्रातः 8.30 बजे मनियारी नदी तट पर स्थित शिव घाट परिसर में स्वच्छता अभियान चलाएंगे। उन्होंने भाजपा के लोगो को स्वछता अभियान में जुड़ने अपील किया है।

 इस अवसर पर राम अवतार अग्रवाल,विक्रम सिंह,  गुरमीत सलूजा, रवि शर्मा, विनय साहू, ओमकार खत्री राकेश छाबड़ा, दिनेश साहू ,प्रदीप मिश्रा, लक्ष्मी सेवक पाठक,बनवारी लाल अग्रवाल, सीमांत दास वैष्णव ,राजेंद्र सलूजा, गणेश साहू, महेंद्र खत्री,धनेश्वरी खत्री,राकेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भाजपा के लोगों उपस्थित रहे।

मेडिकल व्यवसायी

नगर के मेडिकल संगठन द्वारा मुंगेली चौक के मुख्य धार्मिक स्थल काली मंदिर के सामने स्वच्छता अभियान चलाकर धर्मार्थ कार्य में जुटे। इस अवसर पर मिंटू छाबड़ा , राजेंद्र साहू,जीवन साहू, तिरिथ साहू, मुकेश कश्यप, दीपक साहू,राहुल छाबड़ा, ओंकार साहू,प्रदीप जायसवाल,अजय जायसवाल सहित  मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!