मुंगेली
ग्राम जरहागांव में 7.56 लीटर देशी मदिरा जप्त

हरिपथ ◆ मुंगेली– 09 अगस्त अवैध शराब पर नियंत्रण हेतु आबकारी एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 7.56लीटर अवैध शराब जप्त किया।
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम जरहागांव में मंगलवार को जगदीप निषाद के मकान में छापेमार कार्यवाही कर 7.56 लीटर देशी मदिरा प्लेन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।