राजपूत समाज की होली मिलन

हरिपथ न्यूज ◆ लोरमी ●●19 मार्च ग्राम झाफल में राजपूत क्षत्रीय समाज के द्वारा होली मिलन कार्य्रकम का आयोजन किया जिसमें समाज अध्यक्ष कपिल राजपूत बतौर मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम का अध्यक्षता होरी सिंह राजपूत, विशिष्ट अतिथि सी एस राजपूत , जयसिंह, श्यामसिंह राजपूत, चंद्रभान सिंह , संजय सिंह , राधेश्याम राजपूत, तीतरा सिंह,चंद्रशेखर सिंह ,लोकेन्द्र सिंह, कमल सिंह, अशोक सिंह, दशरथ सिंह, गोकुल सिंह रहे। महाराणा प्रताप की प्रतिमा और भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। रहें। समाज के द्वारा एक दूसरे के ऊपर गुलाल व रंग के साथ सादगी पूर्वक होली मिलन में समाज के लोग शामिल हुये।
इस अवसर पर कपिल सिंह ने कहा कि होली, दीपावली एवं अन्य त्योहार हमें एक दुसरे से जोड़ता है। ऐसे आयोजन से समाज मे सदभाव और आपसी सौहाद्र को मजबूत करता है। होली रंगों का त्योहार है,इसमें सभी रंग अपने जीवन मे आत्मसात कर अंदर की बुराइयों को दूर करना चाहिये। राजपूत समाज पुरे क्षेत्र में एकजुटता से कार्य कर रही और लोगो की मदद के लिये सामने आती है।
सी एस राजपूत ने कहा कि होली आपसी भाई चारे और प्रेम का त्यौहार है प्रतिवर्ष इस प्रकार का आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करती है, होली सामाजिक समरसता का अप्रतिम उदाहरण है, वही जयसिंह शिक्षक ने कहा कि होली मिलन समाज को संगठित करती है,इस प्रकार से छोटे छोटे आयोजन से सामाजिक सद्भाव बढ़ता है, वही रामनिवास राजपूत (सरपंच संघ अध्यक्ष) ने होली मिलन कि शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में राजपूत समाज लोरमी के प्रतिनिधित्व की बात रखते हुए समाज के राजनीतिक स्तर को आगे बढ़ने की बात रखी ।
कार्यक्रम को घनेन्द्र राजपूत पार्षद, भूपेंद्र सिंह फौजी, रोशन सिंह, पूनम सिंह, होरीसिंह, श्याम सिंह, चंद्रशेखर सिंह ने होली की शुभकामनाएं प्रेषित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुदर्शन सिंह, अयोध्या सिंह, वीरू राजपूत, मनी राजपूत, सुशील सिंह , गणेश राजपूत, नंदकुमार सिंह, सरपंच बलवंत सिंह, परमानंद, धर्मेंद्र सिंह, कृष्णा सिंह, महावीर सिंह, कौशल सिंह , महेश, लव सिंह, भानु सिंह,सालिक सिंह का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र सिंह ने किया
